भारत से हार मिलने के बाद पाकिस्तान की खुली पोल, “कुछ भी ठीक नहीं चल रहा”….

लंदन : समाचार एजेंसी – टीम इंडिया से इतनी बुरी तरह हारने के बाद पाकिस्तान टीम में खलबली मच गयी है। टीम मैनेजमेंट, कोच, कप्तान समेत खिलाड़ियां टारगेट बन रहे है। बता दें कि विश्व कप 2019 में अब तक पाकिस्तान की टीम चार मैच हार चुकी है। इस वजह से पाकिस्तान की ज्यादा आलोचना हो रही है। भारतीय टीम से मैच हारने के बाद अब पाकिस्तान ड्रेसिंग रूम से कुछ-कुछ खबरें सामने आ रही है। खबरों के मुताबिक, मैच वाले दिन पाकिस्तान के ड्रेसिंग रूम में कुछ भी अच्छा नहीं था।

एक पाकिस्तानी न्यूज़ चैनल ने खुलासा किया गया है कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम में जबरदस्त ग्रुप बाजी चल रही है। टीम के खिलाड़ी 2 ग्रुप में बंट चुके हैं और कप्तान अलग-थलग पड़ चुके हैं। उनको केवल नाम का कप्तान बनाया गया है। मोहम्मद आमिर ने अपना एक ग्रुप बना रखा है तो वहीं दूसरा ग्रुप इमाद वसीम ने बनाया है। इन दोनों ग्रुप की वजह से टीम में एकजुट नहीं है। इस बात की पुष्टि तब ही हो गई थी जब भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे मैच में बारिश शुरू हो गई थी। उस वक्त मोहम्मद आमिर ने नजरों में ही सरफराज अहमद पर अपना गुस्सा उतारा। मोहम्मद आमिर अपने टीम के खिलाड़ियों से नाराज रहते हैं। उनको सरफराज अहमद से बहुत ज्यादा परेशानी है।

खबरों के अनुसार, जब सरफराज अहमद आउट होने के बाद ड्रेसिंग रूम में गए तो उन्होंने अपना आपा खो दिया और अपनी टीम के खिलाड़ियों की जमकर क्लास लगाई। सरफराज इमाद वसीम के ग्रुप के खिलाड़ियों से नाराज लग रहे थे।