उरण में आतंकवाद को लेकर लिखे संदेश के बाद मचा हड़कंप, अलर्ट जारी

उरण (मुंबई) : समाचार ऑनलाइन – उरण तालुका के खोपटे खाड़ी पुल के नीचे  आतंकवाद के संदर्भ में लिखे गए संदेश के बाद उरण तालुका में अलर्ट जारी किया गया ह । इसके बावजूद पिछले दो दिनों में कोई केस दर्ज नहीं किया गया है । इस पर लोग आश्चर्य व्यक्त कर रहे है ।

ईद को देखते हुए अलर्ट जारी
दीवार के दोनों तरफ लिखे गए संदेश में मोस्ट वांटेड हाफिज सईद, राम कटोरी, रहीम कटोरी सहित अबू बकर अल बगदादी के नाम का उल्लेख किया गया है । वही दूसरी तरफ लिखे गए संदेश में ट्रेन, रॉकेट और हेलीकॉप्टर शब्द लिखा है । इनमें जन्नत और जहन्नुम इन दो शब्दों में 40 किमी की दुरी होने की बात लिखी गई है ।   इस मामले की जांच शुरू होने की जानकारी पुलिस ने दी है । ईद को देखते हुए इन संदेशों को लेकर उरण और उसके आसपास के समुंद्री इलाकों में अलर्ट जारी किया गया है । यह जानकारी सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर जगदीश कुलकर्णी ने दी ।

तीसरी आंख पानी में
इस पुरे मामले में उरण तालुका के शेवा चारफाटा में स्थित पुलिस चेकपोस्ट के पास लगाए गए सीसीटीवी कैमरे खंबे के साथ पानी में गिरा हुआ है । ऐसे में सुरक्षा की दृष्टि से लगाया गया तीसरा आंख नाकाम नज़र आ रहा है ।