वर्ल्ड कप के बाद अब टीम इंडिया जाएगी वेस्टइंडीज दौरे पर, कोहली समेत इन खिलाड़ियों को आराम

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – वर्ल्ड कप 2019 से टीम इंडिया अब बाहर हो चुकी है। आगे टीम इंडिया को वेस्टइंडीज़ के साथ तीन टी20, तीन वनडे और दो टेस्ट मैच खेलना है। टीम का चयन होना अभी बाकी है। लेकिन सूत्र से मिल रही जानकारी के मुताबिक, टीम इंडिया के कई बड़े खिलाड़ी वेस्टइंडीज़ दौरे पर नहीं जायेंगे। इस दौरे पर ज्यादातर नए चेहरे शामिल रहेंगे। इस बीच सबकी निगाहें एमएस धोनी पर टिकी है।

ऐसा इसीलिए कि ​कहीं वो अपने संन्यास को लेकर कोई घोषणा ना कर दें। राष्ट्रीय चयन समिति इस दौरे के लिए टीम का चयन करने 17 या 18 जुलाई को मुंबई में बैठक करेगी। कई बड़े चेहरे दौरे पर नहीं जाएंगे। सभी का अनुमान है कि वेस्टइंडीज नहीं जाने वाले इन बड़े खिलाड़ियों में धोनी भी होेंगे। भारत का यह दौरा तीन अगस्त से शुरू होगा।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, क्रिकेट खेलने के कारण विराट कोहली सहित कई खिलाड़ी वेस्टइंडीज दौरे पर नहीं जाएंगे। वह दो टेस्ट मैचों से पहले टीम से जुड़ जाएंगे। वहीं वेस्टइंडीज दौरे पर वनडे और टी20 में रोहित शर्मा टीम की अगुआई करेंगे।

इन खिलाड़ियों को आराम दिया जायेगा –
कोहली, धोनी इनके अलावा जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी भी नॉन स्टॉप खेल रहे हैं। संभव है कि इन खिलाड़ियों को भी आराम दिया जा सकता है। सूत्रों के अनुसार बोर्ड धोनी का फैसला सुनने का इंतजार कर रहा है। धोनी घर लौटने के बाद संन्यास लेंगे या अगले साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले विश्व टी20 तक खेलेंगे, ये अभी तक साफ़ नहीं हो पाया है।