शादी के दो महीने बाद ही दुल्हन फरार हुई, ससुराल जाकर देखा पति ने तो उसके होश उड़ गए 

 
नई दिल्ली : समाचार ऑनलाईन – अब शादी के नाम पर जमकर धोखाधड़ी हो रही है. वही पिछड़े इलाकों का हाल यह है कि लड़के वाले पैसे देकर दुल्हन ला रहे है, और यह दुल्हन मौका पाकर ससुराल से फरार हो जाती है. इसी तरह का एक मामला सामने आया है.
दूसरी शादी की 
अमशाह गांव में रहने वाले छेदालाल की पत्नी नीरज की 4 साल पहले मौत हो गई थी. उससे उसे एक बेटी भी है।  बेटी के कल लालन पोषन के लिए उन्होंने दूसरी शादी की इच्छा  जाहिर की. गांव में रहने वाले एक व्यक्ति का भाई उसके घर आया. वह बरेली के बारादरी क्षेत्र के बिचपुर में रहता है।  उसने बताया कि उसकी शाली और साढ़ू की मौत हो चुकी है और उसकी बेटी उसके साथ रहती है जिसका नाम प्रियंका है. वह उससे उसकी विवाह करा देगा। उसने उसके विवाह में होने वाले खर्च के नाम पर 38 हज़ार रुपए लिए. 25 मई को वह अपने भाई के घर प्रियंका को लेकर आया और उनका विवाह करा दिया। दो महीने बाद 22 जुलाई` को आरोपी ने छेदीलाल को फ़ोन किया और बताया कि उसकी पत्नी की तबीयत ख़राब  है।देखभाल के लिए प्रियंका को कुछ दिनों के लिए घर भेज दे।
आरोपी ने गोलमोल जवाब दिया 
छेदालाल अगले दिन प्रियंका को लेकर बरेली पहुंचा। उस समय घर में सिर्फ प्रियंका का मौसा था और पत्नी के बारे में पूछने पर गोलमोल जवाब दिया। छेदालाल पत्नी को छोड़कर घर आ गया। इसके बाद कई दिनों तक उसे पत्नी की खबर नहीं मिली। उसने फ़ोन किया तो फ़ोन बंद  था। वह उसे लेने बरेली पहुंचा तो आरोपी  जो किराये के मकान में रहता था वह मकान खाली करके जा चुका था। छेदालाल ने घटना की शिकायत हाफिजगंज पुलिस स्टेशन में करा दी है ।  शादी के नाम पर इस तरह की धोखाधड़ी आम हो गई है, इसलिए सावधान रहे ।