आगरा: युवक ने फेसबुक लाइव कर लगाई फांसी

आगरा। समाचार ऑनलाइन

– 2750 लोगों ने देखा लाइव, किसी ने पुलिस को इत्तला करने की कोशिश नहीं की

सेना में नौकरी नहीं मिलने से परेशान होकर आगरा के एक 24 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। यही नहीं मृत युवक मुन्ना कुमार ने अपनी सुसाइड को सोशल मीडिया साइट फेसबुक पर लाइव दिखाया। फेसबुक लाइव के दौरान इस वीडियो को 2750 लोगों ने देखा लेकिन किसी ने भी न तो पुलिस को न ही मुन्ना के घर वालों को इस बारे में सूचना दी।

न्यू आगरा क्षेत्र रेणुका विहार कालोनी का रहने वाला मुन्ना बीएससी पास था और 17 साल की उम्र से सेना में नौकरी की तैयारी कर रहा था। लेकिन नौकरी नहीं मिलने से वो जिंदगी से हार चुका था और अंत में उसने मौत को गले लगाने का फैसला कर लिया। मरने से पहले मुन्ना ने दो पेज का सुसाइड नोट लिखा है। सुसाइड नोट में उसने अपने माता-पिता से माफी मांगते हुए पूरा दर्द बयां किया और अंत में जय हिंद लिखा है।

मुन्ना के परिवार वाले उसकी मौत से सदमे में है। परिजनों का कहना है कि मुन्ना सेना में जाकर देश की सेवा करना चाहता था। जब उसका सेना में चयन नहीं हुआ तो उसने आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मुन्ना के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। फेसबुक पर लाइव किए गए वीडियो की भी पुलिस जांच कर रही है।

पेशे से ड्राइवर मुन्ना के पिता प्रभु प्रसाद ने अपने बेटे को डिप्रेशन से निकालने के लिए एक किराना दुकान भी खोल दी थी। मुन्ना के भाई विकास कुमार ने कहा कि वो भगत सिंह से काफी प्रभावित थे और शुरू से भारतीय सेना ज्वाइन करना चाहते थे। कई बार उन्होने सेना में रनिंग का टेस्ट भी दिया था और उनकी उम्र भी हो गई थी, इस कारण वो टूट गये थे।