अगस्ता वेस्टलैंड : ईडी ने सक्सेना की याचिका का समर्थन किया

नई दिल्ली (आईएएनएस) : समाचार ऑनलाईन – अगस्ता वेस्टलैंड वीवीआईपी हेलीकॉप्टर सौदा मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गुरुवार को दिल्ली की एक अदालत को बताया कि दुबई के कारोबारी राजीव सक्सेना के इकबाली साक्षी बनने की मांग वाली याचिका का वह समर्थन करता है। विशेष लोक अभियोजक डी. पी. सिंह ने विशेष न्यायाधीश अरविंद कुमार को बताया कि एजेंसी ने सक्सेना के बयान का परीक्षण किया और वह मामले में महत्वपूर्ण गवाह बनेंगे।

अदालत ने मामले को 25 मार्च के लिए सूचीबद्ध किया है। संयुक्त अरब अमीरात की सुरक्षा एजेंसियों ने 30 जनवरी को सक्सेना को उनके दुबई स्थित आवास से गिरफ्तार करके उसी रात उनको भारत को प्रत्यर्पित कर दिया था। उनको पिछले सप्ताह स्वास्थ्य कारणों से जमानत प्रदान की गई। ईडी ने उनकी जमानत याचिका का विरोध नहीं किया।

ईडी के अनुसार, सक्सेना ने वकील गौतम खेतान की मिलीभगत से वैश्विक कॉरपोरेट संरचना प्रदान की जिसके जरिए विभिन्न राजनेताओं, नौकरशाहों और भारतीय वायुसेना के अधिकारियों को भुगतान के लिए धन शोधन किया ताकि 12 वीवीआईपी हेलीकाप्टर की आपूर्ति के सौदे के लिए अगस्त वेस्टलैंड के पक्ष में प्रभाव बनाया जा सके।