अन्नाद्रमुक ने लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन फॉर्म वितरण शुरू किए

चेन्नई (आईएएनएस) : समाचार ऑनलाईन – भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ गठजोड़ की अटकलों के बीच सत्तारूढ़ अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (अन्नाद्रमुक) ने सोमवार को तमिलनाडु व पुडुचेरी से लोकसभा चुनाव लड़ने के आकांक्षी सदस्यों को नामांकन फॉर्म बांटने शुरू कर दिए। तमिलनाडु में 39 और पुडुचेरी में एक लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र हैं।

मुख्यमंत्री के.पलनीस्वामी व उप मुख्यमंत्री ओ.पन्नीरसेल्वम की मौजूदगी में पार्टी मुख्यालय से नामांकन फॉर्म बांटने की शुरुआत हुई। प्रत्येक नामांकन फॉर्म की कीमत 25,000 रुपये है। पन्नीरसेल्वम ने रविवार को संवाददाताओं से कहा कि अन्नाद्रमुक समान विधारधारा वाली पार्टियों से राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर बातचीत कर रही है, लेकिन उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया।

उन्होंने कहा कि वार्ता का विवरण गोपनीय है और पार्टी के सदस्य नेतृत्व के किसी भी फैसले को स्वीकार करेंगे। द्रमुक ने कांग्रेस के साथ गठजोड़ किया है। कम्युनिस्ट पार्टियों के भी द्रमुक के साथ गठबंधन की उम्मीद है। अन्नाद्रमुक भी डीएमडीके व पीएमके के साथ नजदीकी बनाए हुए है।