एयर स्ट्राइक: बालाकोट में सड़ रहे आतंकियों के शव: रिपोर्ट 

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन  – भारतीय वायु सेना द्वारा पाकिस्तान में घुसकर की गयी एयर स्ट्राइक पर एक बड़ा खुलासा सामने आया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बालाकोट में जिस जगह पर भारत सेना ने बम गिराए थे, वहां अभी भी आतंकियों की लाशें पड़ी हुई हैं। इसी वजह से पाकिस्तान सरकार ने बालाकोट में मीडिया की एंट्री पर बैन लगा रखा है।

बताया जा रहा है कि पाकिस्तानी सेना इस इलाके को अपने कब्जे में ले रखा है। बालाकोट में हमले की जगह जाने की कोशिश कर रही इंटरनेशनल न्यूज एजेंसी की टीम को अब तक तीन बार लौटाया जा चुका है। पिछले 9 दिनों में पत्रकारों की टीम तीन बार जाबा टॉप पर पहुंचने की कोशिश कर चुकी है, लेकिन इलाके में तैनात सुरक्षबल के जवानों ने जाबा टॉप पर चढ़ने से रोक दिया। पत्रकारों की ओर से इंटरनेशनल कवरेज की परमिट दिखाए जाने पर पर उन्हें सुरक्षा कारणों का हवाला देकर लौटा दिया गया। इतना ही नहीं किसी भी पाकिस्तानी पत्रकार और न्यूज एजेंसी को भी एयर स्ट्राइक साइट पर जाने की मनाही है। बता दें कि 26 फरवरी को भारतीय वायुसेना की ने सीमा पार कर पाकिस्तान में आतंक के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की थी। सेना ने खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के मानसेहरा जिले में स्थित जाबा टॉप पर सटीक निशाना लगाते हुए जैश-ए-मोहम्मद के सबसे बड़े ट्रेनिंग कैंप को नस्तेनाबूत कर दिया।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस हमले में कम से कम 300 आतंकी मारे गए। एक साथ इतनी शवों को ठिकाने लगाना पाकिस्तान के लिए बड़ी चुनौती बन चुकी है। शव सड़ने से इलाके में बेहद बदबू भी है। अब दुनिया में अपनी बदनामी के डर से पाकिस्तानी सेना ने एयर स्ट्राइक वाली जगह को पूरी तरह से अपने कब्जे में ले लिया और बैगर अनुमति प्रवेश पर पाबंदी लगी दी है।