एयर स्ट्राइक हुई पाकिस्तान में, लेकिन सदमा भारत में कुछ लोगों को लगा है: मोदी

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष के लोग एयर स्ट्राइक का सबूत मांगकर सेना को कमजोर कर रहे हैं और ये वही लोग हैं जिन्होंने मुंबई हमले में पाकिस्तान को क्लीन चिट दे दी थी। प्रधानमंत्री ने कहा कि आतंकियों को उनके अंजाम के बारे में बता दिया गया है और उनके घर में घुसकर जवाब दिया जा चुका है। अब आतंकियों के पास सुधरने के अलावा कोई और चारा नहीं है।

मध्य प्रदेश के धार में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि कांग्रेस के एक नेता ने पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले को दुर्घटना करार दिया है। हमारे देश का दुर्भाग्य है कि देश की सबसे पुरानी पार्टी के नेता यह सवाल उठा रहे हैं। ये इनकी मानसिकता को दर्शाता है। आगे उन्होंने कहा कि पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक हुई, लेकिन सदमा देश के कुछ लोगों को लगा। यहां ये लोग मोदी को गालियां देते हैं और पाकिस्तान में इनके लिए तालियां बजती हैं। ये लोग पाकिस्तान के पोस्टर बॉय हो गए हैं।

https://support.twitter.com/articles/20175256

मोदी ने कहा कि भारत ने अब आतंकवादियों और आतंक के सरपरस्तों को डंके की चोट पर कह दिया है कि अब उनके सामने सुधरने के अलावा कोई और चारा नहीं है। अगर वो फिर भी नहीं सुधरेंगे तो फिर क्या किया जाएगा, यह भी उन्हें बता दिया गया है। इस दौरान श्रम योगी मानधन योजना की शुरुआत करते हुए पीएम ने कहा कि इस योजना के तहत मेहनत से अपनी आजीविका कमाने वाले करीब 42 करोड़ कामकार भाई-बहनों को 60 साल बाद 3,000 रुपए की पेंशन मिलेगी। हमारी सरकार ने आदिवासियों के हित को भी हमेशा सर्वोपरि रखा है। वनधन योजना के माध्यम से ये सुनिश्चित किया जा रहा है कि जंगल से जो आप उपज लेते हैं उसकी बेहतर कीमत आपको मिल पाए। वन उपज में मूल्य वृद्धि करने के लिए वनधन केंद्र बनाए जा रहे हैं।

आगे पीएम ने कहा कि देश की आजादी से लेकर देश के विकास में आदिवासी नायकों का बहुत बड़ा योगदान रहा है। भाजपा सरकार इस योगदान को सम्मान देने का काम भी कर रही है। आजादी की लड़ाई में जिन आदिवासी बेटे-बेटियों ने बलिदान दिया है, उनकी याद में देशभर में स्मारकों का निर्माण हो रहा है।