एयरहोस्टेस ने खोले राज, आसमान में नौकरी करने के लिए क्या-क्या सहना पड़ता है ?

नई दिल्ली, 30 नवंबर – एयरहोस्टेस की लाइफ को आम लोगों की लाइफ से ज्यादा बेहतर माना जाता है. लड़कियों में इस जॉब का काफी क्रेज़ है. लेकिन बाहर से बेहद खूसबसुरत दिखने वाली एयरहोस्टेस की दुनिया के अंदर की सच्चाई सायद कम ही लोगों को मालूम होगी। एयरहोस्टेस को काफी बुरे अनुभव का सामना करना पड़ता है. वह जिस भी हाल में हो लेकिन उन्हें यात्रियों का पूरा ख्याल रखना पड़ता है. एयरहोस्टेस इंडस्ट्री के इन सीक्रेट पर पिछले दिनों एक सर्वे हुआ था.

महिला छोटे बच्चे की तरह गोद में चढ़ गई 
सर्वे में एक एयरहोस्टेस ने बताया कि एक महिला यात्री उसके पास भागती हुई आई और छोटे बच्चे की तरह उसके गोद में चढ़ गई. गोद में वह एक छोटे बच्चे की तरह अंगूठा चूसने लगी. बाद में उस महिला ने बताया कि वह घबराहट की दवा खाना भूल गई है.
  पैसेंजर ने इंटरकॉम फ़ोन पर टॉयलेट कर दिया 
इसी तरह का अनुभव एक एयरहोस्टेस ने बताया। उसने बताया कि एक पागल पैसेंजर ने इंटरकॉम फ़ोन पर टॉयलेट कर दिया।
एक एयरहोस्टेस ने बताया कि हवा में मौसम ख़राब होने पर वह दो बार सीलिंग से टकरा कर फ्लोर पर गिर गई. इसमें उसके पैर की हड्डी टूट गई. एक एयरलाइन्स सर्विस ने बताया कि एक कस्टमर ने उसके चेहरे पर सोडा फेक दिया क्योकि फ्लाइट भरी होने के कारण उन्हें टिकट नहीं मिल पाई थी.