झारसुगुड़ा से विमान सेवाएं 31 मार्च से दुबारा शुरू होंगी

भुवनेश्वर (आईएएनएस) : समाचार ऑनलाईन – ओडिशा के झारसुगुड़ा स्थित वीर सुरेंद्र साई हवाई अड्डे से वाणिज्यिक उड़ान सेवाएं 31 मार्च से दुबारा शुरू होने की उम्मीद है। हवाई अड्डे के निदेशक एस. के. चौहान ने शनिवार को यह जानकारी दी। किफायती विमानन कंपनी स्पाइसजेट यहां से दिल्ली, कोलकाता और हैदराबाद के लिए उड़ानें शुरू करेंगी। चौहान ने कहा, “स्पाइसजेट ने नई दिल्ली, कोलकाता और हैदराबाद के लिए उड़ान शुरू करने की योजना बनाई है, जो 31 मार्च से शुरू होंगी।” स्पाइसजेट के अधिकारियों की एक टीम ने शनिवार को हवाई अड्डे के सुरक्षा और बुनियादी सुविधायों का जायजा लिया।

यह ओडिशा का दूसरा हवाई अड्डा है, जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 सितंबर 2018 को किया था। लेकिन यहां से विमान सेवाएं तब बंद हो गई, जब एयर ओडिशा ने तकनीकी कारणों का हवाला देते हुए 6 अक्टूबर से अपनी सेवाएं बंद कर दी थी। बाद में नागरिक विमानन मंत्रालय ने घटिया प्रदर्शन को लेकर नवंबर 2018 में एयर ओडिशा का लाइसेंस रद्द कर दिया था। अब यह हवाई अड्डा ‘उड़े देश का आम नागरिक’ (उड़ान-1) योजना के तहत भुवनेश्वर, कोलकाता, मुंबई, रायपुर, हैदराबाद और दिल्ली से जुड़ेगा।