Airtel डाउनलोड स्पीड में Jio से भी आगे 

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – मोबाइल एनालिटिक्‍स कंपनी ओपन सिग्‍नल के ताजा अध्‍ययन में कहा गया है कि भारतीय एयरटेल जून-अगस्त के महीने में 4जी डाउनलोड स्पीड के मामले में अव्वल रहा जबकि इसी दौरान अपलोड स्पीड के मामले में आइडिया सेल्यूलर पहले स्थान पर रहा। अध्‍ययन में बताया गया है कि रिलायंस जियो सभी 22 टेलीकॉम सर्कल में नेटवर्क कवरेज और लैटेंसी अनुभव के मामले में रिलायंस जियो सबसे आगे रही।

‘1 जून 2018 से 29 अगस्त के बीच भारतीय एयरटेल नेटवर्क की औसत डाउनलोड स्पीड 7.52 मेगाबाइट प्रति सेकंड रही। वहीं जियो की स्पीड 5.47 एमबीपीएस, वोडाफोन की 5.2 एमबीपीएस और आइडिया की 4.92 एमबीपीएस रही।
ओपन सिग्‍नल ने अपने अध्‍ययन में पाया कि रिलायंस जियो के पास सबसे बड़ा 4जी कवरेज नेटवर्क है और इस मामले में इसने अपने प्रतिस्‍पर्धियों को काफी पीछे छोड़ दिया है। जियो के पास 95 प्रतिशत एलटीई कवरेज है, जबकि एयरटेल 73.99 प्रतिशत कवरेज के साथ दूसरे स्‍थान पर है। आइडिया सेल्‍यूलर और वोडाफोन क्रमश: 73.17 और 72.59 कवरेज के साथ तीसरे और चौथे स्‍थान पर रहे।
अपलोड स्पीड की बात की जाए तो इस मामले में आइडिया नेटर्वक बेस्ट साबित हुआ, जिसकी ओवरऑल अपलोड स्पीड (4G और 3G) 2.88 एमबीपीएस रही, वहीं सिर्फ 4जी नेटवर्क स्पीड की बात करें तो यह 3.97 एमबीपीएस रही। ओवरऑल 1.9 एमबीपीएस स्पीड के साथ एयरटेल दूसरे नंबर पर और 2.31 एमबीपीएस स्पीड के साथ वोडाफोन नेटवर्क तीसरे नंबर पर रहा।