राज ठाकरे के सवाल का अजित पवार ने दिया यह जवाब

पुणे। पुणे समाचार ऑनलाइन

पानी फाउंडेशन द्वारा ‘वाटर कप’ प्रतियोगिता के परिणामों की घोषणा रविवार को एक समारोह में की गई। इसमें मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, पूर्व उपमुख्यमंत्री अजित पवार, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण समेत कई नेताओं की मौजूदगी में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे ने अपनी स्टाइल में सवाल उठाया कि बीते 60 सालों में सिंचाई का पैसा आखिर गया कहां? उनके इस सवाल के जवाब में अजित पवार जो महाराष्ट्र के सिंचाई मंत्री रह चुके हैं और उनपर सिंचाई घोटाले का आरोप है, ने कहा कि, कुछ लोग केवल भाषणबाज होते हैं। क्योंकि उन्हें करना कुछ नहीं होता है। सभाओं में भाषण के बाद उन्हें तुरंत निकल जाना होता है।
[amazon_link asins=’B07BRR59DT’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’d77eca5d-9e46-11e8-9fa7-afa36d7103b9′]
अभिनेता आमीर खान के पानी फाऊंडेशन के कार्यक्रम में राज ठाकरे ने मौजूदा और निवर्तमान सरकारों से सवाल उठाया कि, 1960 से 2018 तक सिंचाई पर खर्च हुई निधि आखिर गई कहां? अगर ये पैसे सिंचाई विभाग से बाहर आ पाते तो महाराष्ट्र का कोई गांव पानी की किल्लत से कभी न जूझता। अपने भाषण में आमिर खान और उनके फाउंडेशन की सराहना करते हुए ठाकरे यहाँ से चले गए। उनके बाद पूर्व उपमुख्यमंत्री अजित पवार भाषण के लिए खड़े हुए। उन्होंने राज ठाकरे का नामोल्लेख किये बिना उनपर उपरोक्त टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि, महाराष्ट्र में पानी की किल्लत के मद्देनजर खेती में फसलों का पैटर्न बदलने की जरुरत बतायी। अगर गन्ने जैसी ही फसलें ली गई तो अकाल की स्थिति कभी बदल न पाएगी।