BIG BREAKING NEWS: राज्य की राजनीती में फिर आया ‘भूंकप’! सरकार गिरेगी? अजित पवार ने डिप्टी CM पद से दिया इस्तीफा, सूत्रों ने दी जानकारी

समाचार ऑनलाइन- महाराष्ट्र की राजनीती से एक बड़ी खबर सामने आई है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अजीत पवार ने अभी थोड़ी देर पहले ही उपमुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. पवार ने आज देवेन्द्र फडणवीस के मुख्यमंत्री निवास ‘वर्षा’ पर जाकर अपना राजीनामा सौंपा है.

सूत्रों के मुताबिक फडणवीस ने पवार को काफी मनाने की कोशिश की कि, वे अभी फ्लोर टेस्ट का इंतजार करें, लेकिन पवार नहीं माने. दोनों ने पहले ‘वर्षा’ में लंबी मुलाकात की थी, जिसके बाद अजीत पवार का यह फैसला सामने आया है.

हालाँकि पवार के इस्तीफे के बाद भाजपा-एनसीपी की कुछ ही दिनों की सरकार अब गिरने जा रही है. क्योंकि भाजपा ने अजीत पवार के बल पर सरकार बनाई थी, लेकिन अजीत पवार द्वारा अपने पैर पीछे किए जाने के बाद सरकार का गिरना निश्चित है.

बता दें कि एनसीपी-भाजपा की सरकार बने अभी सिर्फ लगभग 78 घंटे ही हुए हैं. 23 नवंबर को देवेन्द्र फडणवीस और अजीत पवार ने क्रमश: मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी.

बता दें कि आज सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुनाया है कि कल यानी 27 नवंबर को विधानसभा में बहुमत का परीक्षण किया जाएगा. इसके साथ ही अदालत ने कहा है कि कल शाम 5 बजे तक सभी विधायक शपथ ले लें. इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि फ्लोर टेस्ट का लाइव टेलीकॉस्ट किया जाए. लेकिन उससे पहले ही आज अजीत पवार ने इस्तीफा दे दिया है.