अजित पवार ने संभाजी भिड़े के साथ साधा भाजपा पर निशाना 

कहा, पकौड़े तलने का सलाह देकर बेरोजगारों का मजाक उड़ा रही है सरकार

साइंस- टेक्नोलॉजी के युग में ‘आम’ खाने की सलाह देनेवाले बौद्धिक दिवालिया 

पिंपरी। संवाददाता – हर साल दो करोड़ रोजगार देने का वादा कर सत्ता पाने वाली भाजपा सरकार आज युवाओं को पकौड़ी तलने की सलाह देकर उनकी बेरोजगारी का मजाक उड़ा रही है। देश के प्रधानसेवक ने देश के युवा, महिलाओं और आमजनों का विश्वास खो दिया है। इन शब्दों में भाजपा सरकार को आड़े हाथ लेते हुए पूर्व उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने शनिवार को पिंपरी चिंचवड़ में एक समारोह को संबोधित करते हुए शिव प्रतिष्ठान के संभाजी भिड़े पर निशाना साधते हुए कहा कि , आज के विज्ञान और तकनीक के दौर में ‘आम’ खाने की सलाह देनेवाले बौद्धिक तौर पर दिवालिया हो चुके हैं। पवार का इशारा भिड़े के उस बयान को लेकर था जिसमें उन्होंने उनके बगीचे के आम खाने से निःसन्तानों को संतान प्राप्ति होती है।

नाना काटे सोशल फाऊंडेशन की ओर से सांगवी के बाबुरावजी घोलप महाविद्यालय में आयोजित ‘जॉब फेअर’ का उदघाटन पवार के हाथों किया गया। इस मौके पर वरिष्ठ नगरसेवक विठ्ठल (नाना) काटे, नगरसेविका शितल नाना काटे, राष्ट्रवादी विद्यार्थी कॉंग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष अजिंक्‍य राणा पाटिल, युवा नेता पार्थ अजित पवार, पुणे जिला शिक्षण मंडल के मानद सचिव डॉ. संदीप कदम, पिंपरी चिंचवड शहर राष्ट्रवादी कॉंगेस के अध्यक्ष संजोग वाघेरे, राष्ट्रवादी शहर महिला अध्यक्ष वैशाली कालभोर, मनपा में विपक्ष के नेता दत्ता साने, घोलप महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. बालकृष्ण झावरे, राष्ट्रवादी शहर युवक अध्यक्ष विशाल वाकडकर, वरिष्ठ नेता भाऊसाहेब भोईर, हनुमंत गावडे, प्रशांत शितोले, शाम लांडे, सुनिल गव्हाणे, माई काटे, उषा काले आदि उपस्थित थे। इस जॉब फेअर में विविध क्षेत्र की 116 कंपनियां शामिल हुई थी और पांच हजार युवाओं ने रजिस्ट्रेशन किया था। इस समारोह में प्रतिबिंब स्मरणिका का विमोचन भी किया गया।

पवार ने भिड़े का नामोल्लेख टालते हुए कहा कि, 21वीं सदी में भारत ने विज्ञान और तकनीक के क्षेत्रों में ऊँची उड़ान भरी है। इसरो पूरी दुनिया के सैकड़ों देशों के उपग्रह भारत से प्रक्षेपित कर रहा है। एक तरफ देश विज्ञान और तकनीक क्षेत्र में उन्नति कर रहा है और दूसरी ओर प्रतिगामी विचारवाले लोग ‘आम’ खाने की सलाह दे रहे हैं। ऐसे बुद्धिजीवियों पर दया आती है। युवाओं को सलाह देते हुए पवार ने कहा कि, बेरोजगार युवाओं को निराश होकर नशे का आदी नहीं बनना चाहिए। जगद्‌गुरु संत तुकाराम महाराज के बताये हुए मार्ग पर चलकर संयम बरतना चाहिए। इच्छाशक्ति के बुते और मिलने वाले अवसर को साधकर अपने लक्ष्य तक पहुंचा जाता है। सरकारी महकमों में रिक्त सीटों की संख्या ज्यादा है। अकेले पुणे जिला शिक्षण मंडल के विविध शैक्षिक संस्थानों में 500 और रयत शिक्षण संस्था में 2500 हजार सीटें रिक्‍त हैं। सरकार को चाहिए कि इस बारे में नीति तय करे और सुशिक्षित बेरोजगारों को रोजगार मुहैया कराएं।