अजीत पवार ने नेताओं व इच्छुकों से लिया चुनावी ब्यौरा

पिंपरी : समाचार ऑनलाईन –  राज्य में विधानसभा चुनाव का आगाज़ हो चुका है इसके साथ ही राजनीतिक दलों की गतिविधियां तेज हो गई है। इस कड़ी में राष्ट्रवादी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व भूतपूर्व उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने शनिवार को पुणे में पिंपरी चिंचवड़ के नेताओं और विधानसभा चुनाव लड़ने की इच्छा रखनेवाले इच्छुकों के साथ एक बैठक की और चुनावी तैयारियों का ब्यौरा लिया। इसके साथ ही कल (रविवार) में कालेवाडी में एक सम्मेलन आयोजित किया गया है इसके जरिए शहर में विधानसभा चुनाव के प्रचार का आगाज करने की तैयारी की गई है।
शनिवार को पूरे राज्य में विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लागू हो गई है। इसके साथ ही राजनीतिक दलों ने चुनावी तैयारियों की गतिविधियां तेज कर दी है। इस पृष्ठभूमि पर आज राष्ट्रवादी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजीत पवार ने पुणे में करीबन पांच घन्टे की मैराथन बैठक में पुणे व पिंपरी चिंचवड़ शहर में आला नेताओं और इच्छुकों के साथ चर्चा की और चुनावी तैयारियों का जायजा लिया। नेताओं ने पिंपरी चिंचवड़ शहर में विधानसभा की तीनों पिंपरी, चिंचवड़ और भोसरी सीटों से चुनाव लड़ाने का आग्रह किया। चुनाव की पृष्ठभूमि पर कल कालेवाडी के बालाजी मंगल कार्यालय में शाम चार बजे अजीत पवार की मौजूदगी में कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित करने का फैसला भी इस बैठक में किया गया। इस बैठक में पार्टी शहराध्यक्ष संजोग वाघेरे, महिला शहराध्यक्षा वैशाली कालभोर, पूर्व विधायक अण्णा बनसोडे, विपक्षी नेता नाना काटे, पूर्व विपक्षी नेता दत्ता साने, पूर्व महापौर मंगला कदम, अपर्णा डोके, नगरसेविका सुलक्षणा शिलवंत, नगरसेवक मोरेश्वर भोंडवे, पूर्व नगरसेवक शेखर ओव्हाल, राजेंद्र जगताप, पंडीत गवली, पार्टी प्रवक्ता फजल शेख आदि उपस्थित थे।

visit : http://punesamachar.com