उपमुख्यमंत्री बनने के बाद अजीत पवार ने दी पहली प्रतिक्रिया

मुंबई : समाचार ऑनलाइन –  राज्य में आए राजनैतिक भूकंप के बाद सभी नेताओं की प्रतिक्रिया आ रही है. लेकिन अभी तक पवार की प्रतिक्रिया नहीं आ रही थी. लेकिन अब अजीत पवार ने भाजपा के सभी महत्वपूर्ण नेताओं का आभार माना है. अजीत पवार द्वारा उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद कई नेताओं ने उनका स्वागत किया था. इसके बाद अब अजीत पवार ने उन लोगों को जबाव देते हुए आभार जताया है. 10 मिनट में करीब 11 ट्वीट करके अजीत पवार ने राष्ट्रवादी में वापस नहीं जाने के संकेत दिए.

भाजपा के बड़े नेताओं के प्रति आभार जताया
इस ट्वीट के जरिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, नितिन गड़करी, निर्मला सीतारमण, स्मृति ईरानी, पीयुष गोयल, जेपी नड्डा, सदानंद गौडा और गजेंद्रसिंह शेखावत जैसे भाजपा के महत्वपूर्ण नेताओं के ट्वीट को रिट्वीट का आभार जताया है.

इससे पहले शनिवार की सुबह शरद पवार ने देवेंद्र फडणवीस और अजीत पवार के शपथ ग्रहण की खबर को सुनने के बाद सबसे पहले उद्धव को फोनकर कहा था, घबराए नहीं मैं साथ हूं. इसके बाद शिवसेना के विधायकों को संभालने की सलाह दी. इसके बाद कई सीनियर कानूनी जानकारों से सलाह-मशवरा किया. इसके बाद तीनों दलों की तरफ से सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई. कोर्ट में इस याचिका पर सोमवार को सुनवाई होगी.

visit : punesamachar.com