पार्थ का नाम आते ही मंच पर मायूस हुए कुछ ‘चेहरे’ 

‘उठो पार्थ आगे बढ़ो’: परिवर्तन निर्धार सभा में धनंजय मुंडे ने दिए संकेत  
पिंपरी। संवाददाता – भाजपा सरकार के विरोध में राष्ट्रवादी कांग्रेस द्वारा 10 जनवरी से पूरे राज्य में निर्धार परिवर्तन यात्रा शुरू की गई है। शनिवार को यह यात्रा पिंपरी चिंचवड शहर में पहुंची। बीती रात भाजपा शहराध्यक्ष और विधायक लक्ष्मण जगताप के गढ़ नवी सांगवी में जाहिर सभा संपन्न हुई। इसमें राष्ट्रवादी के नेताओं ने भाजपा की नाकामियों को गिनाते हुए उपस्थित जनसमुदाय परिवर्तन की अपील की। यहां सभी वक्ता भाजपा विधायक लक्षमण जगताप पर टीका-टिप्पणी करने से बचने की भूमिका अपनायी। हालाँकि मावल लोकसभा चुनाव क्षेत्र से पूर्व उपमुख्यमंत्री अजित पवार के पुत्र पार्थ की उम्मीदवारी को लेकर सूचक संकेत दिए। पार्थ का नाम आते ही मंच पर इस सीट से चुनाव लड़ने हेतु इच्छुक रहे दूसरे नेताओं के चेहरों पर मायूसी झलक उठी।
नवी सांगवी के पीडब्ल्यूडी मैदान में बीती रात संपन्न हुई परिवर्तन निर्धार सभा में राष्ट्रवादी कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष जयंत पाटिल ने अपने भाषण में भाजपा पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के चुनाव से पहले और बाद के भाषण और बयानों की वीडिओ क्लिप्स दिखाकर लोगों को जागरूक होने की सलाह दी। इसमें प्रधानमंत्री मोदी, अमित शाह, नितिन गडकरी के हर एक के खाते में 15- 15 लाख रुपए जमा कराने बाद में उसे चुनावी जुमला बताने, दो करोड़ रोजगार उपलब्ध कराने घोषणा के बाद में चाय- पकौड़ी के स्टाल लगाने की सलाह देने, चुनाव जीतने के लिए कभी पूरे हो सके ऐसे सपने दिखाने जैसे कई बयान और भाषणों की क्लिप शामिल थी। अंत में गडकरी के उस बयान का वीडिओ दिखाया गया जिसमें सपने पूरे न करने पर जनता पिटाई कर देती है, की बात कही गई थी।
इसके पश्चात्त विधानपरिषद में विपक्षी दल के नेता धनंजय मुंडे का मंच पर आगमन हुआ। उन्होंने अपनी विशेष शैली में भाजपा सरकार, मुख्यमंत्री और उनके दूसरे नेताओं पर निशाना साधते उपस्थित समुदाय का दिल का जीत लिया। पिंपरी चिंचवड़ शहर के विकास और कायापलट के लिए राष्ट्रवादी कांग्रेस और पूर्व उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने काफी मेहनत की है, अब उनका साथ देने और उनके साथ मजबूती से खड़े रहने का वक्त आ गया है। इसके बाद महाभारत में भगवान श्रीकृष्ण और अर्जुन के बीच के संवाद का दाखिला देकर उन्होंने ‘उठो पार्थ आगे बढ़ो’ यह सूचक संकेत दिया। इसका सीधा-सीधा मतलब मावल लोकसभा क्षेत्र से पार्थ पवार की उम्मीदवारी से निकाला जा रहा है। पार्थ का नाम आते ही जहाँ अजित पवार का चेहरा खिल गया वहीँ इस सीट से इच्छुक रहे दूसरे नेताओं में थोड़ी मायूसी देखी गई।
ज्ञात हो कि मावल की इस सीट, जहाँ से राष्ट्रवादी लगातार हारती आयी है, से पार्थ पवार के नाम की चर्चा कई दिनों से जारी है। पार्टी के पोस्टरों, होर्डिंग्स के बाद कार्यक्रमों में उनकी मौजूदगी उनका मावल से लोकसभा चुनाव के संग्राम में उतरने के संकेत दे रहे हैं। अब धनंजय मुंडे के बयान ने इस पर मुहर लगा दी है। सभा के मंच पर विधानसभा के पूर्व सभापति दिलीप वलसे पाटील, राष्ट्रवादी के शहराध्यक्ष संजोग वाघेरे, पूर्व विधायक विलास लांडे, अण्णा बनसोडे, विपक्ष के नेता दत्ता साने, वरिष्ठ नेता व् नगरसेवक योगेश बहल, भाऊसाहेब भोईर, हनुमंत गावड़े, महिला शहराध्यक्ष वैशाली कालभोर, पूर्व महापौर मंगला कदम, अपर्णा डोके, पार्टी कार्याध्यक्ष प्रशांत शितोले, जगदीश शेट्टी, डब्बू आसवानी, फजल शेख, युवक अध्यक्ष विशाल वाकडकर, युवती अध्यक्षा वर्षा जगताप समेत पार्टी के कई आला नेता, पदाधिकारी, नगरसेवक बड़ी संख्या में मौजूद थे।