आकुर्डी मर्डर की गुत्थी सुलझी; पत्नी ने सुपारी देकर कराई पति की हत्या

पिंपरी : समाचार ऑनलाइन – दो दिन पहले पिंपरी चिंचवड़ शहर के आकुर्डी में उजागर हुई हत्या की वारदात को निगड़ी पुलिस ने सुलझा लिया है। यह हत्या मृतक की पत्नी ने ही सुपारी देकर कराई थी, ऐसा सामने आया है। पुलिस ने पत्नी, उसके दोस्त और अन्य दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। येशू मुरुगन दास (45, निवासी गुरुदेव नगर, आकुर्डी, पुणे) ऐसा मृतक का नाम है।
इस मामले में गिरफ्तार किये गए आरोपियों में उसकी पत्नी उर्सुला येशू दास (39, निवासी आंबेडकरनगर, देहूरोड, पुणे), उसका दोस्त भाऊराव राम आरे (24, निवासी गणेश कालोनी, रुपीनगर, तलवडे, पुणे), उसके साथी रज्जाक नसरुद्दीन शेख (19), लखन सहदेव कापरे (21, दोनों निवासी महात्मा फुले हाउसिंग सोसाईटी, ओटास्किम निगडी, पुणे) का समावेश है।
निगडी पुलिस थाने के वरिष्ठ पोलीस निरीक्षक सुनील टोणपे से मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार, 29 अक्टूबर को आरोपी उर्सुला येशू दास ने निगडी थाने में अपने पति पर जानलेवा हमला किये जाने की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस मौके पर पहुंची और येशुदास को वाईसीएम हॉस्पिटल पहुँचाया। उसके गले, गर्दन व अन्य हिस्सों पर गहरे वार किये गए थे। यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
इस बारे में हत्या का मामला दर्ज कर पुलिस ने छानबीन शुरू की। येशुदास की पत्नी उर्सुला एसबी स्कूल की स्कूल बस में केयरटेकर के तौर पर कार्यरत थी। वहां पूछताछ करने पर पता चला कि उसके और बस चालक भाऊसाहेब आरे के संबन्ध है। जब उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तब उसने उर्सुला के साथ मिलकर येशुदास के हत्या की साजिश रचे जाने की बात कही। इसके लिए उन्होंने एक लाख 30 हजार रुपए की सुपारी भी दी।
इस जानकारी के आधार पर पुलिस ने आरे के दोनों साथियों को भी गिरफ्तार कर लिया। रविवार के तड़के उन्होंने येशुदास पर तब हमला किया जब वह गहरी नींद में सोए थे। इस वारदात को सुलझाने में निगड़ी थाने के पुलिस निरीक्षक (क्राइम) राजेंद्र निकालजे, उपनिरीक्षक ज्ञानेश्वर कोकाटे, शंकर बांगर, मच्छिन्द्र घनवट, कर्मचारी कल्याण महानोर, प्रवीण मुलूक, विनोद होनमाने, सतीश ढोले, विलास केकाण, श्याम शिंदे, प्रीतम वाघ, नामदेव वडेकर, सुपरणा दाभाडे, संतोष खिलारी, सचिन बेम्बले, इरफान मोमीन, दत्तात्रेय रत्नपारखी, अनंत ढाकणे, गणेश कोकाटे के समावेश वाली टीम ने हिस्सा लिया।