Alandi Palki samaroh | बड़ी खबर! माऊली के प्रस्थान समारोह से पहले आलंदी के नगराध्यक्ष सहित 37 वारकरी कोरोना पॉजिटिव

आलंदी (Alandi news): ऑनलाइन टीम – (Alandi Palki samaroh) संतश्रेष्ठ ज्ञानेश्वर महाराज (Saint Shrestha Dnyaneshwar Maharaj) की चरण पादुका (Sant dnyaneshwar maharaj palkhi) आज शुक्रवार को निमंत्रित वारकरियों की उपस्थिति में प्रस्थान करेगा। इस पृष्ठभूमि पर गुरुवार को निमंत्रित 204 वारकरियों की आरटीपीसीआर टेस्ट (RTPCR Test) की गई। विशेष रूप से इस टेस्ट में आलंदी (Alandi) के नगराध्यक्ष सहित लगभग 37 वारकरियों को कोविड संक्रमण की बात स्पष्ट हुई। इसलिए प्रस्थान समारोह से पहले ही खलबली मच गई। (37 varkari got corona positive in sant dnyaneshwar maharaj palkhi samaroh at alandi.) (Alandi Palki samaroh)

आलंदी देवस्थान व आलंदी ग्रामीण अस्पताल के माध्यम से प्रस्थान समारोह के लिए निमंत्रित किए गए वारकरी, मानकरी, टालकरी, गावकरी आदि की दो दिन कोविड जांच की गई। कोविड जांच के बाद वारकरियों को तुरंत फ्रुटवाले धर्मशाला में क्वारंटाईन किया गया था।

इस दौरान संबंधित वारकरियों की रिपोर्ट  आने के बाद कुल 37 वारकरी, आलंदी की नगराध्यक्षा साथ ही मंदिर के कर्मचारी पॉजिटिव पाए गए।

इस दौरान कोरोना पॉजिटिव वारकरी आलंदी में आने के बाद जिन-जिन के संपर्क में आए उन लोगों को तुरंत आरटीपीसीआर टेस्ट कराने की अपील प्रशासन की ओर से की गई।

 

 

 

 

Arrest | जुआ खेलते रंगेहाथ पकड़ा गया भाजपा विधायक, MLA समेत 25 लोग गिरफ्तार, 7 युवती भी शामिल

 

Maharashtra Assembly Speaker | विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए कांग्रेस में हलचल शुरू, इन नामों पर चर्चा