पुणे व पिंपरी चिंचवड में अलर्ट जारी

पिंपरी : समाचार ऑनलाईन- पुलवामा में हुए आतंकी हमले और उसके बाद सुरक्षा बलों की शुरू हुई जवाबी कार्रवाई के बाद पूरे देशभर में अलर्ट जारी किया गया है। इसमें पुणे और पिंपरी चिंचवड शहर भी शामिल हैं। पुलिस आयुक्त के साथ ही सीआईएसएफ के यूनिट्स को सुरक्षा एजेंसियों से अलर्ट जारी किया गया है। देश के टॉप आईटी हबों में शुमार हिंजवड़ी आईटी पार्क में भी सीआईएसएफ यूनिट को भी सीआईएसएफ मुख्यालय से अलर्ट जारी किया गया है।

पुलवामा में सीआईएसएफ के वाहनों के काफिले पर आतंकियों द्वारा आत्मघाती हमला किया गया जिसमें 40 जवान शहीद हुए। यह अब तक का सबसे बड़ा आतंकी हमला माना जा रहा है। इसके बाद सुरक्षा बलों ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी है। इस पृष्ठभूमि पर पिंपरी चिंचवड पुलिस को अलर्ट जारी किया गया है। खुद पुलिस आयुक्त आरके पद्मनाभन ने इस खबर की पुष्टि की है। हालांकि किसी विशिष्ट इलाके के लिए नहीं बल्कि पूरे शहर के लिए अलर्ट दिया गया है, जिसके लिए हमारी पुलिस पूरी तरह से तैयार है।

इसके साथ ही सीआईएसएफ मुख्यालय से हिंजवड़ी आईटी पार्क में सीआईएसएफ के यूनिट में भी अलर्ट जारी कर दिए जाने की खबर है। हिंजवड़ी आईटी पार्क में तैनात सीआईएसएफ के अधिकारियों की आज एक तत्काल बैठक संपन्न हुई।इसमें सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के साथ साथ हर गतिविधि पर पैनी नजर रखने के आदेश दिए गए। दो दिन पहले ही हिंजवड़ी में पाकिस्तानी झंडे के साथ कुछ युवाओं के दोपहिये पर सवार होकर घूमने की खबर थी। हांलाकि इसकी पुष्टि नहीं हो सकी। मगर बताया जा रहा है कि वे युवा पाकिस्तानी झंडा दोपहिये पर पैरों की जगह बांधे घूम रहे थे। इसके बाद से इलाके में अफवाहों का बाजार गर्म हो चला है। हिंजवड़ी पुलिस औऱ पुलिस आयुक्त ने लोगों से अफवाहों पर विश्वास न रखने और अफवाह न फैलाने की अपील की है।