ऑल इंडिया रेडियो का नेशनल चैनल बंद

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – ऑल इंडिया रेडियो (एआईआर) के नेशनल चैनल के 31 साल के सफर पर ब्रेक लगाने का निर्णय लिया है। यह निर्णय सरकारी प्रसारणकर्ता प्रसार भारती ने लिया है। लागत में कटौती के उपायों के तहत राष्ट्रीय चैनल का प्रसारण बंद करने के साथ ही लखनऊ समेत 5 शहरों की क्षेत्रीय ट्रेनिंग एकेडमी भी बंद करने का आदेश जारी कर दिया गया है।

ऑल इंडिया रेडियो के महानिदेशक की तरफ से गुरुवार को जारी आदेश में कहा गया है कि प्रसार भारती की तरफ से 24 दिसंबर, 2018 को भेजे गए निर्देश के मुताबिक राष्ट्रीय चैनल के अलावा लखनऊ, अहमदाबाद, हैदराबाद, शिलांग और तिरुवनंतपुरम की क्षेत्रीय ब्रॉडकास्टिंग व मल्टीमीडिया एकेडमी (आरएबीएम) को तत्काल प्रभाव से बंद किया जा रहा है।

बता दें कि इन 5 आरएबीएम और राष्ट्रीय चैनल में नागपुर व टोडापुर आदि जगह तैनात स्टाफ को संगठन की आवश्यकता के आधार पर तैनाती दी जाएगी। इस आदेश में कहा गया है कि राष्ट्रीय चैनल के आर्काइवल महत्व वाले कार्यक्रमों को दिल्ली स्थित सेंट्रल आर्काइव्स को भेजने का आदेश दिया गया है, जिससे उनका डिजिटलीकरण करने के साथ ही भावी पीढ़ी के लिए संरक्षित भी किया जा सके।