सट्टेबाज दोस्तों के लिए वसूली करने गया सब इंस्पेक्टर गिरफ्तार

नागपुर/ समाचार ऑनलाइन
क्रिकेट में सट्टा लगाने वाले दोस्तों की मदद करना एक पुलिस सब इंस्पेक्टर को बहुत भारी पड़ गया है। पुलिस ने आरोपी सब इंस्पेक्टर दिलीप लोखंडे को उसके साथियों रितिक मेश्राम और रोहित गुल्हाणे सहित गिरफ्तार कर लिया है।

मेश्राम और गुल्हाणे चंद्रपुर के रहने वाले हैं और क्रिकेट में सट्टा लगाते हैं। कन्हैया करमचंदानी नामक शख्स भी सट्टेबाजी करता था और उसे आईपीएल के दौरान लगाए गए सट्टे के 1 लाख 20 हजार रुपए मेश्राम और गुल्हाणे को देने थे। बार-बार मांगने के बाद भी जब कन्हैया ने पैसे नहीं दिए, तो मेश्राम और गुल्हाणे ने चंद्रपुर पुलिस में तैनात अपने सब इंस्पेक्टर दोस्त दिलीप लोखंडे से मदद मांगी। सभी किराये की कार लेकर नागपुर पहुंचे। करमचंदानी के घर से थोड़ी दूर कार रोककर मेश्राम और गुल्हाणे उसके घर वसूली करने गए। लेकिन हर बार की तरह करमचंदानी ने पैसे न होने की बात कही, इस पर दोनों उसे पकड़कर कार के पास ले आये, जहां कार में बैठे सब इंस्पेक्टर दिलीप ने पिस्तौल दिखाकर उसे तुरंत पैसे देने की धमकी दी। करमचंदानी ने पैसा जमा करने के लिए दो घंटे की मोहलत मांगी।

…और दबोच लिया
शाम होने के बाद भी जब करमचंदानी ने पैसा नहीं दिया तो आरोपियों ने उसे फिर से फोन पर धमकी दी। करमचंदानी ने प्रतापनगर पुलिस स्टेशन में इस बात की शिकायत की और पुलिस ने तुरंत जाल बिछाकर तीनों को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान सब इंस्पेक्टर होने का हवाला देकर लोखंडे पुलिस से कार्रवाई न करने की गुहार लगाता रहा, लेकिन उसकी दाल नहीं गली।