सियासी आतिशबाजी के बाद दिवाली फराल में शामिल हुए सर्वदलीय नेता

पिंपरी : समाचार ऑनलाइन –  विधानसभा चुनाव में सियासी आतिशबाजी खत्म होने के बाद सर्वदलीय नेताओं को एक मंच पर लाने के लिए दिशा सोशल फाउंडेशन ने पहल की। हर साल की तरह इस साल भी दिवाली फराल सम्मेलन के आयोजन के जरिये पिंपरी चिंचवड़ शहर के साहित्य, सांस्कृतिक, शिक्षा, राजनीति, उद्योग क्षेत्र से जुड़ी जानी- मानी हस्तियों ने इसमें शिरकत की। दिवाली की मिठाई के साथ गपशप का लंबा दौर चला, इसमें हंसी के ठहाके भी गूंजे और विचारों का आदान- प्रदान भी हुआ। पिंपले सौदागर के गोविंद गार्डन स्थित बासरी सभागृह में संपन्न हुए इस सम्मेलन की शहरभर चर्चा रही। सियासी मतभेद को भुलाकर सभी दलों के नेताओं को एक मंच पर लाने वाले इस उपक्रम की सभी ने सराहना की।
इस अनोखे समारोह में वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. नागनाथ कोत्तापल्ले, डॉ. रामचंद्र देखणे, सांसद श्रीरंग बारणे, अमर साबले, विधायक लक्ष्मण जगताप, महेश लांडगे, अण्णा बनसोडे, महापौर राहुल जाधव, पिंपरी चिंचवड़ नवनगर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष सदाशिव खाडे, राष्ट्रवादी कॉंग्रेस के शहराध्यक्ष संजोग वाघेरे, कॉंग्रेस के शहराध्यक्ष सचिन साठे, पिंपरी मनपा में सभागृह नेता एकनाथ पवार, मनसे के गुटनेता सचिन चिखले, निर्दलीयों के गुटनेता कैलास बारणे, संत तुकाराम सहकारी चीनी मिल के उपाध्यक्ष बापूसाहेब भेगडे, शिवसेना जिला संगठक गजानन चिंचवडे, वरिष्ठ नगरसेवक भाऊसाहेब भोईर, शत्रृघ्न काटे, सुरेश भोईर, संतोष कांबले, पूर्व नगरसेवक जगदिश शेट्टी, संजय काटे, ओमप्रकाश पेठे, प्राचार्य डॉ. नितीन घोरपडे, प्राचार्य डॉ. मनोहर चासकर, क्राइम ब्रांच के पुलिस निरिक्षक डॉ. विवेक मुगलीकर, उद्योगपति बालासाहेब कदम, दिशा सोशल फाऊंडेशन के अध्यक्ष गोरख भालेकर, कार्याध्यक्ष सचिन साठे, नाना शिवले आदि ने हिस्सा लिया।