सभी दलों ने सदन को सुचारु रूप से चलाने का समर्थन किया

नई दिल्ली। समाचार ऑनलाइन

संसद के मॉनसून सत्र से पहले आज मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सर्वदलीय बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में और संसद को सुचारु रूप से चलाने को लेकर चर्चा हुई। सर्वदलीय बैठक खत्म होने के बाद केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार ने कहा कि बैठक सकारात्मक रही और सभी दलों ने सदन की कार्यवाही को सुचारु रूप से चलाने का वादा किया है।

बात दें कि 18 जुलाई बुधवार से शुरू हो रहे संसद के मॉनसून सत्र के हंगामेदार रहने की उम्मीद है। सरकार की कोशिश है कि सभी विपक्षी दलों को विश्वास में लेकर इस संसद सत्र को सफल बनाया जाए।

एनडीए की भी बैठक

सर्वदलीय बैठक के अलावा बीजेपी की अगुवाई वाले एनडीए गठबंधन ने मॉनसून सत्र की रणनीति बनाने के लिए मंगलवार को दिल्ली में अहम बैठक बुलाई है। इसमें शामिल घटक दल बैठक में अपनी रणनीति पर चर्चा करेंगे।

18 जुलाई से 10 अगस्त तक मॉनसून सत्र

संसद का मॉनसून सत्र 18 जुलाई से शुरू होकर 10 अगस्त तक चलेगा। 18 दिन तक चलने वाले इस सत्र में तीन तलाक, पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा देने समेत अन्य विधेयक सरकार के एजेंडे में टॉप पर रहेंगे।