इलाहाबाद का नाम बदल कर होगा ‘प्रयागराज’

उपमुख्यमंत्री केशवप्रसाद मौर्य ने दिये संकेत

इलाहाबाद। समाचार एजेंसी

उत्तरप्रदेश में योगी सरकार जल्द ही ऐतिहासिक और मशहूर इलाहाबाद, जिसे संगमनगरी के नाम से भी पहचाना जाता है, का नाम बदल कर प्रयागराज करने जा रही है। उपमुख्यमंत्री केशवप्रसाद मौर्य ने इस खबर की पुष्टि करते हुए नाम बदलने की प्रक्रिया 2019 कुंभ मेले से पहले पूरी कर लेने के संकेत दिये हैं।

उत्तरप्रदेश सरकार की तरफ से शासनादेश जारी होने के बाद आधिकारिक तौर पर इलाहाबाद को फिर से प्रयागराज के नाम से जाना जाएगा। हिंदुओं के लिए इलाहाबाद बहुत ही पावन स्थल है। तीन पवित्र नदियां गंगा, यमुना और सरस्वती का यहां मिलन होता है, जिसकी वजह से इसे त्रिवेणी संगम के नाम से भी जाना जाता है। इलाहाबाद में हर 12 साल के अंतराल पर कुंभ मेले का आयोजन किया जाता है।

प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा कि, सदियों से इलाहाबाद की पहचान प्रयाग के नाम से है। इसलिए, सरकार ने शहर का नाम बदल कर प्रयागराज करने का फैसला किया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कुंभ मेला 2019 के लिए जो बैनर बनाए और लगाए जाने वाले हैं, उसमें इलाहाबाद की जगह प्रयागराज लिखे जाएंगे।