गठबंधन अभेद, 15 दिनों में होगा सीटों का बंटवारा  : फड़णवीस 

 

मुंबई : समाचार ऑनलाईन – आगामी विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा और शिवसेना का गठबंधन अभेद रहेगा। इस बार बहुमत का रिकॉर्ड तोड़ते हुए गठबंधन की सत्ता आएगी। यह विश्वास मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने जताया है ।  उन्होंने कहा कि  आने वाले 15 दिनों में सीट वितरण का निर्णय लिया जाएगा।  कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस नेताओं और पूर्व विधायकों के मुंबई में आयोजित भाजपा प्रवेश कार्यकर्म में वह बोल रहे थे।

भाजपा और शिवसेना  में सीट वितरण को  लेकर कोई मतभेद नहीं 
भाजपा और शिवसेना के गठबंधन को लेकर संदेह पैदा करने का गलत चर्चा हो रही है ।यह गठबंधन अभेद है ।   भाजपा-शिवसेना में सीट वितरण को लेकर कोई मतभेद नहीं हैं ।  इस संबंध में आने वाले 15 दिनों में चर्चा करके निर्णय लिया जाएगा। कुछ भाजपा की सीटें शिवसेना को देनी होगी। जबकि शिवसेना की कुछ सीटें भाजपा के पास आ सकती है ।   सीटों की इस अदला बदली का निर्णय 15 दिनों में लेकर सीट वितरण निश्चित किया जाएगा।
गठबंधन की सरकार बनेगी 
आगामी विधानसभा चुनाव में हम राज्य में गठबंधन की सरकार नहीं बनाएंगे बल्कि राज्य की जनता हमारी सरकार बनाएगी। कल से राज्य में महाजनादेश यात्रा शुरू होगी। इस यात्रा के दौरान जनादेश को  गठबंधन के पक्ष में लायेंगे।
भाजपा मतलब धर्मधाला नहीं है 
मुंबई में आयोजित पार्टी प्रवेश कार्यकर्म में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस राष्ट्रवादी के सीनियर नेता मधुकर पिचड़, वैभव पिचड़ शिवेन्द्रसिंहराजे भोसले, चित्रा वाघ , कालीदास कोलंबकर, संदीप नाईक, नवी मुंबई के पूर्व महापौर सागर नाईक, पूर्व आईपीएस अधिकार साहेबराव पाटिल और नीता होल का पार्टी में स्वागत किया।
इस  मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी कोई धर्मशाला नहीं है ।   किसी को भी भाजपा में प्रवेश नहीं दिया जा रहा है ।  भाजपा किसी को धमका कर पार्टी में प्रवेश नहीं दे रही है ।  भाजपा को धमकाकर किसी को पार्टी में प्रवेश कराने की जरुरत नहीं है।  एक समय ऐसा था कि भाजपा के कार्यकर्त्ता दूसरी जगह घूम रहे थे ।   लेकिन अब ऐसी स्तिथि नहीं आएगी। लेकिन जो अच्छा काम कर रहे है उन्हें पार्टी में  प्रवेश दया जा रहा है ।