शहर में 6 मई से आल्टरनेट जलापूर्ति ! होगी परेशानी शुरू

पिंपरी : समाचार ऑनलाईन – पिंपरी-चिंचवड़ शहर को जलापूर्ति करने वाले पवना डैम में 30 प्रतिशत से भी कम पानी बचा है, जिसके कारण मनपा के जलापूर्ति विभाग ने आगामी सोमवार, 6 मई से एक दिन के आड़ में आल्टरनेट डे पानी सप्लाई करने का निर्णय लिया है। तेज धूप के कारण होने वाले वाष्पीकरण से यह वाटर स्टोर सिर्फ 2 महीने यानी 30 जून तक चलेगा। बारिश में देरी होने पर पानी का ठीक से आवंटन करने हेतु पानी कटौती करने का फैसला लिया गया है।

उक्त डैम में सिर्फ 2 महीने तक चलने वाला पानी का स्टोर होने से जल संसाधन विभाग ने पिंपरी मनपा को पत्र भेजा था, लेकिन मनपा प्रशासन ने उसे रिस्पॉन्स नहीं दिया। 2 बार रिमाइंडर (स्मरण-पत्र) मिलने के बाद मनपा ने आखिर एक मार्च से सप्ताह में एक बार जलापूर्ति बंद कर 10 फीसदी कटौती की नीति अपनाई। इसके तहत् एक मार्च से मनपा द्वारा 490 से 500 एमएलडी के बजाय सिर्फ 470 एमएलडी पानी रावेत बांध से लिया जा रहा है। ऐसे में शहर व पवना डैम वाले मावल क्षेत्र में धूप की तीव्रता बढ़ गई और पारा 42 डिग्री सेल्सियस के पार गया। कुछ दिनों से पारा 40 डिग्री के आसपास है, जिसके कारण बड़े पैमाने में वाष्पीकरण से पानी का स्टोर तेजी से कम हो रहा है। वर्तमान का जल-भंडार 15 जुलाई तक चलाने के उद्देश्य से जल संसाधन विभाग ने पानी की बचत बढ़ाने हेतु मनपा को पत्र भेजा।

लगातार तीसरे साल पानी कटौती जल संसाधन विभाग के पत्र पर विचार करने हेतु मनपा के जलापूर्ति विभाग के अधिकारियों ने हाल ही में बैठक आयोजित कर इस विषय पर गंभीर चर्चा की। सूत्रों ने बताया कि शहर में आल्टरनेट डेज जलापूर्ति को अधिकारियों ने सहमति दर्शाई है और इस पर 6 मई से अमल होने की गहन संभावना है। डैम के जलस्तर, कम बारिश, वर्षाऋतु के आगमन में देरी आदि कारणों से वर्ष 2016 व 2017 के ग्रीष्मकाल में भी आल्टरनेट डेज पानी की कटौती की गई थी। अब लगातार तीसरे साल भी पानी कटौती होगी।

पानी कटौती बढ़ाने के प्रति प्रशासन गंभीर : मकरंद निकम

पिंपरी मनपा के जलापूर्ति विभाग के सह शहर अभियंता मकरंद निकम ने कहा कि डैम का जलस्तर घटने के कारण जल संसाधन विभाग ने पिंपरी-चिंचवड़ शहर में पानी कटौती करने को कहा है। फिलहाल 29।93 प्रतिशत पानी है, जो सिर्फ 2 महीनों के लिए काफी होगा। इस वजह से प्रशासन पानी कटौती बढ़ाने के प्रति गंभीर है।