अमन, मोहब्बत, भाईचारे के सन्देश से लगा फसाद मुक्त औरंगाबाद का नारा

पयामें इंसानियत फोरम और औरंगाबाद पुलिस की पहल

औरंगाबाद। पुणे समाचार ऑनलाइन

पिछले कुछ औरंगाबाद में लगातार तनाव का माहौल व्याप्त है, दंगे- फसाद जैसी घटनाओं ने यहां की शांति भंग कर रखी है। इन हालातों में ऑल इंडिया पयामें ईंसानियात फोरम ने पुलिस के साथ मिलकर अमन, मोहब्बत, भाईचारे का संदेश देते हुए फसाद मुक्त औरंगाबाद बनाने की पहल शुरू की है। नए पुलिस आयुक्त चिरंजीवी प्रसाद भी यहाँ का पदभार संभालने के साथ ही फोरम की इस पहल में शामिल हो गए हैं।

लगातार बिगड़ते हालातों में बीते कई माहों के बाद चिरंजीवी प्रसाद के रूप में औरंगाबाद को नया पुलिस आयुक्त मिला। पदभार संभालने के साथ ही इंसानियत फोरम ने शहर में अमन, मोहब्बत, भाईचारा बनाने के लिहाज से उनसे मुलाकात की। असल में फोरम का प्रतिनिधि मंडल अपने मकसद को पूरा करने के लिए औरंगाबाद में अमन मीटिंग का आयोजन करना चाहता था और 8 जून की मीटिंग के लिए नए पुलिस आयुक्त से समय माँगने पहुंचा था।

पुलिस आयुक्त प्रसाद ने औरंगाबाद में जहाँ- जहाँ फसाद हुए उन जगहों पर आज ही मीटिंग करने की बात कर इस प्रतिनिधि मंडल को हैरत में डाल दिया। महज चार घँटों में दंगा- फसाद जहां भड़का था वहां अमन मीटिंग का कार्यक्रम तय किया गया। इस मीटिंग में हिन्दू- मुस्लिम समुदाय के लोग भारी तादाद में मौजूद रहे। इसमें फ़सादी और भड़काने वाले सियासी लोगों से दूर रहकर फसाद मुक्त औरंगाबाद बनाने का संकल्प किया गया। अमन, शांति, भाईचारा और मोहब्बत कायम रखने के लिए खुद पहल करने का निश्चय दोनों समुदायों ने किया।