कड़ी सुरक्षा के बीच अमरनाथ यात्रा शुरू, पहला जत्था रवाना

जम्मू: आतंकी हमले के मद्देनजर कड़ी सुरक्षा के बीच अमरनाथ यात्रा शुरू हो गई है। जम्मू के भगवती नगर आधार शिविर से यात्रियों का पहला जत्था श्रीनगर के लिए रवाना हुआ। ये जत्था कल बाबा बर्फानी की गुफा में पवित्र शिव लिंग के दर्शन करेगा। श्रद्धालु तिरंगा लेकर श्रीनगर रवाना हुए हैं। घाटी में तनाव और आतंकी हमले के खतरे को देखते हुए इस बार अमरनाथ यात्रा में ड्रोन और मोटर साइकल स्क्वॉड भी तैनाती में लगाए गए हैं। मोटर साइकल स्क्वॉड में आधुनिक उपकरणो से लैस सीआरपीएफ के जवान तैनात किए गए है जो किसी आपातकालीन स्थिति में तुरंत एक्शन ले सकते हैं।

दो लाख ने कराया रजिस्ट्रेशन
देशभर से करीब दो लाख श्रद्धालुओं ने दक्षिण कश्मीर हिमालय में स्थित अमरनाथ गुफा की यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है। ये यात्री कश्मीर के गंदेरबाल स्थित बालटाल और अनंतनाग स्थित नुनवान पहलगाम आधार शिविर पहुंचेंगे। वहां से अगले दिन यानी 28 जून को 3880 मीटर की ऊंचाई पर स्थित गुफा के लिए रवाना होंगे। अमरनाथ यात्रा 26 अगस्त को समाप्त हो जाएगी।

पहली बार रेडियो फ्रीक्वेंसी टैग
पहली बार इस बार अमरनाथ जाने वाले वाहनों में रेडियो फ्रीक्वेंसी टैग का इस्तेमाल किया जा रहा है और सीआरपीएफ का मोटरसाइकिल दस्ता भी सक्रिय है। आधार शिवरों, रेलवे स्टेशनों, बस स्टैंड के साथ ही सभी भीड़भाड़ वाले स्थानों के आसपास सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। इसके साथ ही तीर्थयात्रियों द्वारा लिये गए प्रीपेड मोबाइल नम्बरों की वैधता भी सात दिन से बढ़ाकर 10 दिन कर दी गई है। जम्मू कश्मीर पुलिस, अर्धसैनिक बल, एनडीआरएफ और सेना से करीब 40 हजार सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है।