अंबानी परिवार जोधपुर के इस शॉप से खरीदता है चूड़ियां 

जोधपुर : समाचार ऑनलाइन – यूं तो राजस्थान अपने धनी विरासत और अपनी अलग संस्कृति से जाना जाता है, लेकिन जब देश के सबसे अमीर घराने की शादी में अगर यहां किसी दुकान से चूड़ियां खरीदी जाये तो यह जगह और भी चर्चित हो जाती है। राजस्थान का आर्ट और कल्चर दुनिया भर में प्रसिद्ध है। यहां का रॉयल इतिहास, राजा महाराजाओं की शौर्यगाथा और विशाल भव्य राजमहल यहां की पहचान है। आज भी उन राजा महाराजाओं की वर्तमान पीढ़ी उनकी विरासत को संभाल रही है। ऐसे ही यहां पर एक परिवार है जो क्रिस्टल्स बैंगल्स (कांच की चूड़ियां) बनाने के लिए फेमस हैं।
इनका परिवार पिछले 150 सालों से यह काम कर रहा है। राजस्थान में बीबाजी बैंगल्स के नाम से मशहूर ये शॉप दुनिया भर के लगभग हर जगह पर चूड़ियों की सप्लाई करता है। इतना ही नहीं इन्होंने जोधपुर के ये चूड़ी व्यापारी अंबानी परिवार तक को अपनी बनाई चूड़ियां सप्लाई करते हैं। इसके अलावा इनके ग्राहक कबीर बेदी और जूही चावला जैसे बड़े कलाकार भी हैं।  वर्तमान पीढ़ी में अब्दुल सतार इस शॉप को चला रहे हैं।
एक टीवी चैनल से बातचीत में अब्दुल ने बताया कि मेरी दादी जी जिन्हें सभी बीबीजी कहकर बुलाते थे, वे यहां के राजा महाराजाओं और रानियों के यहां चूड़ियां पहनाने जाया करती थीं। वहीं से हमारा ये बिजनेश शुरू हुआ। जब बीबीजी बूढ़ी हुईं और अपने व्यापार को चलाने में सक्षम नहीं रहीं तो मेरे पिता ने इस व्यापार को करना शुरू किया। वे साइकिल पर चूड़ियां लेकर बेचने लगे। मैंने भी साइकिल पर चूड़ियों बेचने का काम शुरू किया लेकिन अब मैने अपनी खुद की दुकान स्थापित कर ली है।
बीबाजी शॉप की शुरुआत 1970 में हुई। यहां क्रिस्टल्स की  चूड़ियां बनाई और बेची जाती हैं जो आजकल काफी फेमस हैं। इस शॉप पर इनेमल, स्टोन जड़े, कींच के कटिंग वाले चूड़ियों सहित हर प्रकार के डिजाइन वाले चूड़ियां मिलते हैं। यह शॉप जोधपुर के सबसे व्यस्त इलाके में स्थित है।