आम्बेगांव के बुजुर्ग की स्वाइन फ्लू की चपेट में आने से मौत

पिंपरी। समाचार ऑनलाइन
पिंपरी चिंचवड़ में स्वाइन फ्लू का आतंक बढ़ता ही जा रहा है। बीती रात इस बीमारी ने एक और मरीज को अपनी चपेट में लिया है। इस मौत के बाद पिंपरी चिंचवड़ शहर में स्वाइन फ्लू से मरनेवालों की सँख्या सात हो गई है। बुधवार को दिनभर में और दो मरीज पाए गए हैं। फिलहाल शहर के अलग- अलग अस्पतालों में 11 मरीजों का इलाज शुरू है जिनमें से तीन मरीजों की हालत गंभीर रहने से उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है।
[amazon_link asins=’B07G556924′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’36331c0e-ab81-11e8-9421-cb2ccddd1053′]
मनपा स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, खेड़ तालुका के आम्बेगांव निवासी 72 वर्षीय बुजुर्ग को 23 अगस्त को चिंचवड़ के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां बीती रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पिंपरी चिंचवड़ शहर में स्वाइन फ्लू से हुई यह सातवीं मौत है। आज दिनभर में 4135 मरीजों की जांच की गई। इनमें से फ्लू के मिले 241 में से स्वाइन फ्लू के संदिग्ध 39 मरीजों को टैमीफ्लू की गोलियां दी गई और उनमें से दो मरीजों के लार के नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं।
आज नए से दो और मरीजों की पॉजिटिव रिपोर्ट मिली है। जनवरी से लेकर अब तक स्वाइन फ्लू के शहर में 41 मरीज मिले है। इस बीमारी के फैलाव के चलते मनपा प्रशासन ने शहरवासियों से सावधानी बरतने और भीड़भाड़ से बचने की अपील की है। बरसात के कारण मौसम में नमी आयी है जो स्वाइन फ्लू के  विषाणुओं के लिए पोषक साबित हो रहा है। सर्दी, खांसी, गले मे दर्द, बुखार आदि जैसे फ्लू के लक्षण दिखाई देने पर तुरंत डॉक्टरों से परामर्श लेने की अपील भी स्वास्थ्य विभाग द्वारा की गई है।