कोरोना के तांडव के बीच खुली जगह पर धो रहे हैं एंबुलेंस

पुणे: रेसकोर्स मैदान के नीचे भूमिगत नहर है। जो खडकवासला से शुरू होकर आगे बारामती, इंदापुर जाती है। इसका पानी एम्प्रेस गार्डन के पौधों के लिए और छोटे बच्चों के खेलने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। खुली जगहो पर इसी पानी से गाड़ियां धोयी जाती है। इसी पानी से खुले में कई दिनो से एंबुलेंस धो रहे है। पुणे के रेसकोर्स व एम्प्रेस गार्डन के बीच सड़क के किनारे पानी का छोटा पूल है। इसी में एंबुलेंस धोया जा रहा है। यहाँ से हमेशा गुजरनेवाले राहुल कांबले ने इसकी जानकारी दी है।

इस बारे में गाड़ी धोनेवाले चालक अक्षय गवली से पूछा गया तो उसने कहा कि हमारी गाड़ी ससून अस्पताल के मुख्य द्वार पर रहती है। रणजित जानकर इसके मालिक हैं। हम यही पर गाड़ी धोते हैं। आज एक मरीज को सोलापुर छोड़कर आया हूँ। इसलिए यहाँ पर एंबुलेंस साफ कर रहा हूँ। आप हमारे मालिक जानकर या एंबुलेंस संगठन के बालासाहेब हिंगणे से इस बारे में पूछ सकते हैं।

जानकर से संपर्क करने पर उन्होने कहा कि ’ आज एक मरीज को सोलापुर छोड़कर आया है। वो कोरोना संक्रमित नहीं था, इसलिए आप इस बात को समझें’ ऐसा उत्तर देकर उन्होने टालमटोल किया। कोरोना की इस भयंकर परिस्थिति में अगर एंबुलेंस को एस तरह से धोते रहे तो लोगो के स्वास्थ्य की बहुत बड़ी समस्या खड़ी हो सकती है। इस पर रोक कौन लगाएगा, यह बहुत बड़ा सवाल है।