अमेरिका : डेमोक्रेट नैंसी पेलोसी प्रतिनिधि सभा की अध्यक्ष बनीं

वाशिंगटन (आईएएनएस) : समाचार ऑनलाईन – डेमोक्रेट पार्टी की वरिष्ठ नेता नैंसी पेलोसी अमरीकी संसद की प्रतिनिधि सभा की अध्यक्ष बन गई हैं। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, पेलोसी (78) एकमात्र महिला हैं, जो एक बार फिर इस पद पर काबिज हुई हैं। वह इससे पहले 2007 से 2011 तक यह पद संभाल चुकी हैं।

सीएनएन के मुताबिक, पेलोसी ने रिपब्लिकन के उम्मीदवार केविन मैक्कार्थी को हराया। पेलोसी को कुल 430 में से 220 वोट मिले।

पेलोसी ने सदन में अपने संबोधन में कहा कि सदन अमेरिका का वह टाउन हॉल होना चाहिए, जहां लोगों की आवाज सुनाई जाए।

उन्होंने कहा कि वह दो दलीय व्यवस्था में फिर से रिपब्लिकन पार्टी के साथ मिलकर काम करने को लेकर आशान्वित हैं।