अमेरिका : खुद को सऊदी प्रिंस बताने वाले ठग को जेल

वॉशिंगटन (आईएएनएस) : समाचार ऑनलाईन – अमेरिका में लगभग 30 सालों से खुद को सऊदी का राजकुमार बताकर लोगों को धोखा देने वाले एक शख्स को शुक्रवार को धोखाधड़ी के जुर्म में 18 साल जेल की सजा सुनाई गई है। एंथनी गिग्नैक सालों तक शाही जिंदगी जीता रहा। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, वह मंहगे आभूषण पहनता, निजी विमानों या कूटनीतिक लाइसेंस वाली नंबर प्लेट वाली कारों में यात्रा करता और अपने पास खुद को सुल्तान बताने वाले बिजनेस कार्ड रखता रहा।

बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, लेकिन शुक्रवार को स्वघोषित राजकुमार की कहानी का खुलासा हो गया और उसे 18 साल जेल की सजा सुनाई गई। फ्लोरिडा के एक न्यायाधीश ने कहा कि गिग्नैक (48) एक ठग है जिसने निवेशकों से 80 लाख डॉलर ठगने के लिए खुद को सऊदी का राजकुमार बताया था। अमेरिका के अटॉर्नी फजाडरे ओर्शन ने एक बयान में कहा, “एंथनी गिग्नैक दुनियाभर के निवेशकों को निशाना बनाने और उनके साथ हेरफेर करने के लिए पिछले तीन दशकों से खुद को सऊदी का राजकुमार बता रहा है।”

कोलंबिया में जन्मे गिग्नैक को सात साल की आयु में मिशीगन के एक परिवार ने गोद ले लिया था। फ्लोरिडा जिले के अमेरिकी अटॉर्नी के कार्यालय ने बताया कि अदालती दस्तावेजों के अनुसार, पिछले तीन दशकों में वह राजकुमार संबंधी योजनाओं के संबंध में 11 बार गिरफ्तार किया जा चुका है। मई 2015 की शुरुआत से वह अपना नाम खालिद बिन अल-सऊद रख बताने लगा।