क्रिप्टो करेंसी का मुख्य आरोपी बैंकाक से गिरफ्तार

पुणे : पुणे समाचार
क्रिप्टो करेंसी का मुख्य आरोपी बैंकाक से गिरफ्तार किया गया है। सूत्रों के अनुसार, हाल ही में अंजाम दी गई इस कार्रवाई में पकड़े गए आरोपी का नाम अमित भारद्वाज है। मालूम हो कि अमित की गिरफ्तारी के लिए पुणे पुलिस कमिश्नर रश्मि शुक्ला प्रयास कर रही थीं। वे आईबी सहित अन्य जांच एजेंसियों के संपर्क में थीं। अमित भारद्वाज दिनों से फरार चल रहा था।

8 हजार से ज्यादा पीड़ित
बिटकॉइन के जरिए अब तक 8 हजार से ज्यादा लोगों के साथ करोड़ों की धोखाधड़ी का खुलासा पुणे पुलिस ने किया है। इस मामले में पुणे पुलिस ने अब तक सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिसमें 8 मोस्ट वांटेड हैं। पकड़े गए आरोपियों के नाम आकाश कांतिलाल संचेती, काजल जितेंद्र शिंगवी, व्यास नरहरी सापा, निगडी से हेमंत विश्वास सूर्यवंशी, हेमंत बाबासाहब चव्हाण, अजय तानाजी जाधव, पंकज नंदकिशोर आदलाखा हैं।

एक बिटकॉइन = पांच लाख
बिटकॉइन मामले में अब तक नांदेड-पुणे में दो और दिल्ली में दो केस दर्ज हैं। कमिश्नर रश्मि शुक्ला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि पुणे में दत्तवाडी पुलिस स्टेशन में 19 और निगडी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की गईं हैं। एक बिटकॉइन की कीमत करीबन पांच लाख रुपए है। पुणे के एक व्यापारी को एक करोड़ रुपए का चूना लगाया जा चुका है। पुलिस ने 32 बिटकॉइन, 79.99 इथर व कैश 38 लाख रुपए भी जब्त किए हैं।