ममता के गढ़ में गरजे अमित शाह, ममता पर जमकर बरसे

– एक बार कमल खिला दीजिए, घुसपैठिए को घुसने नहीं देंगे

कोलकाता : समाचार ऑनलाइन – विपक्षों के महागठबंधन के बाद भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह अपनी रैली के लिए आज कोलकाता के मालदा पहुंच गए हैं। इस दौरान अमित शाह कई रैलियों को संबोधित करेंगे। एक रैली को संबोधित करते हुए शाह ने ममता बनर्जी सरकार पर जमकर निशाना साधा। मालदा से पहले अमित शाह बागडोगरा पहुंचे। जहां भाजपा नेताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। भाजपा अध्यक्ष यहां से हेलिकॉप्टर के जरिए मालदा के लिए रवाना हुए। अमित शाह अगले दो दिनों में राज्य में कई रैलियों को संबोधित करने वाले हैं।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ममता बनर्जी सरकार ने कथित तौर पर मालदा में अमित शाह के हेलिकॉप्टर की लैंडिंग की अनुमति देने से इंकार कर दिया था। इसे लेकर भाजपा और टीएमसी के बीच जुबानी जंग देखने को मिली। हालांकि भाजपा के विरोध के बाद स्थानीय प्रशासन ने शाह के हेलिकॉप्टर को मालदा में उतरने की अनुमति दी। भाजपा का कहना है कि पश्चिम बंगाल में पार्टी की बढ़ते जनाधार से ममता बनर्जी घबड़ा गई हैं और वह भाजपा के कार्यक्रमों में बाधा खड़ी करने की कोशिश कर रही हैं।

शाह ने साधा ममता पर निशाना –
यहां दुर्गा विसर्जन की अनुमति नहीं मिलती है, सरस्वती पूजा पर प्रतिबंध लगाया जाता है, यह सब हम पाकिस्तान जाकर करेंगे क्या? जहां दुर्गा विसर्जन की अनुमति नहीं मिलती हो, वैसा बंगाल आप चाहते हैं क्या? यह रवींद्रनाथ टैगोर और श्यामा प्रसाद मुखर्जी की धरती है। ब्रिगेड परेड ग्राउंड में विपक्ष की रैली में वंदे मातरम और भारत माता की जय के नारे तक नहीं लगे। ममता बनर्जी विपक्ष के आवभगत में लगी थी।

यूपीए सरकार को भी लिया आड़े हाथ –
आगे शाह ने कहा कि मैं पूछना चाहता हूं कि यूपीए सरकार ने पश्चिम बंगाल के विकास के लिए कितने रुपए दिए। यूपीए ने अंतिम पांच साल में इस राज्य को एक लाख बत्तीस हजार करोड़ रुपए दिया था। मोदी सरकार ने ढाई गुना ज्यादा पैसा पश्चिम बंगाल को दिया है। आधा पैसा ममता सरकार और आधा पैसा घुसपैठिए खा जाते हैं।

घुसपेटियों से ममता को है प्यार –
आगे उन्होंने कहा कि बंगाल की जनता से मैं कहना चाहता हूं कि एक बार यहां कमल खिला दीजिए, एक घुसपैठिया भी यहां दाखिल नहीं हो पाएगा। टीएमसी सरकार को घुसपैठिए प्यारे लगते हैं। हम नागरिकता संशोधन विधेयक ला रहे हैं। मोदी सरकार बांग्लादेशी हिंदू ओर अल्पसंख्यकों को भारतीय नागरिकता देगी। इस बार चुनाव में भाजपा कार्यकर्ता टीएमसी की ईंट से ईंट बजा देंगे।

चुनाव के दौरान टीएमसी पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप
चुनाव में किसी को डरने की जरूरत नहीं है। हर बूथ पर चुनाव आयोग के लोग होंगे। अर्ध सैनिक बलों के जवान भी होंगे। आपने वाम दलों को हटाया है, आप ही टीएमसी को हटा सकते हैं। टीएमसी सरकार लोकतंत्र का गला घोंट रही है। भाजपा को रथ यात्रा निकालने नहीं दे रही है। भ्रष्टाचार कराने वाली, घुसपैठ कराने वाली, दुर्गा पूजा और सरस्वती पूजा नहीं होने देने वाली टीएमसी सरकार रहेगी या जाएगी इसका फैसला चुनाव में जनता करेगी। बंगाल की संस्कृति का नष्ट करने वाली टीएमसी और बंगाल की संस्कृति का नमन करने वाली भाजपा के बीच इस बार चुनावी मुकाबला है।

शाह ने आखिर में बोला कि यहां मैं भाजपा के 2019 के चुनाव की शुरुआत करने आया हूं। 2019 का यह चुनाव भारत के भविष्य का निर्धारण तो करेगा ही साथ ही यह पश्चिम बंगाल के भविष्य का भी फैसला करेगा। थोड़ी देर बाद अमित शाह मालदा में भी जनसभा को संबोधित करेंगे। शाह की बीरभूम जिले के सूरी और झारग्राम, नदिया जिले के कृष्णानगर और दक्षिण 24 परगना जिले के जयनगर में रैलियां प्रस्तावित हैं। भाजपा ने लोकसभा चुनाव में राज्य की 42 लोकसभा सीटों में से 22 सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है।