अमिताभ बच्चन ने मरने से पहले ही अपनी सारी प्रॉपर्टी ‘इन्हें’ देने का किया एलान

मुंबई : समाचार ऑनलाइन ( असित मंडल ) – बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन इन दिनों कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) के 11वें सीजन में होस्ट के रूप में टीवी पर नज़र आ रहे है। इस दौरान उनके साथ महाराष्ट्र की वरिष्ठ समाजसेवी सिंधुताई सपकाल ने सवालों का जवाब दिया। सिंधुताई केबीसी के पहले ‘कर्मवीर स्पेशल एपिसोड’ में शामिल हुई थी। इस दौरान सिंधुताई द्वारा कही गयी कई बातें सुनकर अमिताभ बच्चन भावुक हो गए हो गए।

इस दौरान सिंधुताई ने बताया कि कैसे उनकी अपनी माँ ने उनके साथ भेदभाव किया था और बेटी के जन्म होने पर उन्हें हॉस्पिटल से ही बेटी को ले जाने के फ़ोन आते हैं कि इसे अनाथ आश्रम में ले जाये और इतनी आसानी से अपनी नई जन्मी बेटी को लोग त्याग देते हैं | जिसके बाद अमिताभ बच्चन ने अपने प्रॉपर्टी को लेकर एक एलान कर दिए।

दरअसल अमिताभ सिंधुताई की एक कहानी को सुनकर भावुक हो गए। जिसके बाद अमिताभ ने कहा कि ‘मैं कई बार एक चीज़ बोलता हूँ, मेरे पास जो भी है मेरे मरने के बाद वह सारी प्रॉपर्टी मेरे दोनों बच्चों ( अभिषेक और श्वेता ) में बराबर बांटे जाये।’ यह सुनकर वहां मौजूद लोगों ने जमकर तालिया बजाये। कल खेलें गए गेम में सिंधुताई ने केबीसी से 25 लाख रुपए जीते।

सिंधुताई वह पूरे भारत भर में 1200 बच्चों को गोद ले चुकी हैं। सिंधुताई को ‘अनाथों की मां’ और ‘महाराष्ट्र की मदर टेरेसा’ कहा जाता है। सिंधुताई पास 36 बहुएं हैं और 272 दामाद हैं। वो अपने 1200 बच्चों का पूरी तरह ध्यान रखती हैं। सिंधुताई कहती हैं कि ‘जिसकी कोई मां नहीं है उसकी मां मैं हूं’ | बता दें कि सिंधुताई राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय समेत करीब 500 अवॉर्ड पा चुकीं हैं। उन्हें अब तक राष्ट्रपति सम्मान, अहिल्याबाई पुरस्कार समेत 750 अवार्ड्स ने नवाजा जा चुका है।  इसके अलावा सिंधुताई के जीवन पर फिल्में भी बन चुकी हैं।