Amravati Crime | अमरावती हवाला कांड ! 2 फोर व्हीलर से 3 करोड़ 50 लाख रुपए जब्त, 4 गुजराती पुलिस कस्टडी में 

अमरावती (Amravati News), 28 जुलाई : अमरावती (Amravati Crime) शहर के फरशी स्टॉप परिसर से शहर से बाहर जा रहे दो फोर व्हीलर से बड़ी मात्रा में कैश बरामद (cash recovered) हुई  है।  साथ ही चार गुजरातियों को भी पकड़ा गया है।  यह कार्रवाई स्थानीय राजापेठ पुलिस (Rajapeth Police) ने मंगलवार की सुबह पांच बजे की।  पुलिस ने दो स्कार्पियो से 3 करोड़ 50 लाख रुपए का कैश बरामद किया है।  इस घटना से अमरावती (Amravati Crime) जिले में खलबली मच गई है।  यह जानकारी सामने आई है कि यह रकम हवाला का  है।

 

पुलिस (Police) से मिली जानकारी के अनुसार अमरावती शहर से हवाला के जरिये बड़ी रकम ले जाने की जानकारी पुलिस को मिली थी।  इस जानकारी के आधार पर जाल बिछाकर यह कार्रवाई की गई।  इसके तहत दो स्कार्पियो को रोका गया।  इसमें से 3 करोड़ 50 लाख रुपए का कैश बरामद किया गया है. यह  जानकारी अमरावती पुलिस (Amravati Police) ने दी है।

पुलिस ने हवाला की रकम ले जाने की जानकारी मिलने के बाद फरशी स्टॉप परिसर में नाकेबंदी की थी।  इसी दौरान दो स्कार्पियो को रुकवाकर उनकी तलाशी ली गई।  इस दौरान दोनों गाड़ियों से बड़ी मात्रा में रकम बरामद की गई।  पुलिस ने कैश सहित चार गुजरातियों को कब्जे में लिया हैं।  पैसे रखने के लिए गाडी में विशेष तरह से जगह बनाई गई थी।  यह जानकारी पुलिस (Police) सूत्रों से मिली है।

किसी को संदेह नहीं हो इसलिए गाडी के सीट के नीचे खाली जगह बनाई गई थी।  इसमें 3 करोड़ 50 लाख छिपाकर रखे गए थे।  इतनी बड़ी रकम देखकर पुलिस का भी सिर चकरा गया।

 

इन रकमों की गिनती के लिए दो मशीन लगाई गई थी।  इस मामले में ट्रेजरी व इनकम टैक्स विभाग (Income Tax Department) को जानकारी दे दी गई है।  मामले की जांच पुलिस कर रही है।

 

Pune News | पुणे जिले के 56 हज़ार मामले समझौते के लिए रखे जाएंगे ; 1 अगस्त को लोक अदालत में होगा निर्णय

Sangli Road Accident | एक ही महीने में बिखर गया संसार; सांगली के वालवा में हुए सड़क हादसे में महाराष्ट्र की नवोदित अभिनेत्री की मौत