PSI Suicide Case | PSI अनिल मुले आत्महत्या मामले में ऑडियो क्लिप वायरल; चौंकानेवाले खुलासे…

 

अमरावती : PSI Suicide Case | अमरावती के फ्रेजरपुरा थाने में पुलिस उपनिरीक्षक (पीएसआई) की खुदकुशी की गुत्थी अब सुलझने के कगार पर है। पीएसआई अनिल मुले (PSI Anil Mule) द्वारा खुदकुशी करने से पहले की बातचीत का एक ऑडियो क्लिप (audio clip) सामने आया है। इसके अनुसार वरिष्ठ अधिकारियों के प्रताड़ना से तंग आकर मुले ने आत्महत्या (PSI Suicide Case) की है, ऐसा दावा किया जा रहा है।

अमरावती के फ्रेजरपुरा थाने में पुलिस उपनिरीक्षक के पद पर कार्यरत अनिल मुले ने फांसी लगाकर 14 अगस्त को आत्महत्या कर ली थी। इस घटना से फ्रेजरपुरा थाना समेत शहर में हड़कंप मच गया था। इस मामले में अब ऑडियो क्लिप सामने आई है। ऑडियो क्लिप अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इस ऑडियो क्लिप में सुनाई दे रहा है कि मृतक पीएसआई अनिल मुले ने अपने साथ हुए अन्याय की सारी घटना अपने दोस्त को फोन पर बताई है।

ऑडियो क्लिप के अनुसार, अनिल मुले का पुणे सीआईडी विभाग में प्रमोशन हुआ था। हालांकि, पुलिस थाने से 6 महिने हो कर भी कार्यमुक्त नही किया था, इसके वजह से पीएसआई अनिल तनाव में थे।

मालूम हो कि अनिल मुले के भाई ने नंदगांव पेठ थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। हालांकि पुलिस विभाग इस मामले को गुप्त रखे हुए है। पीएसआई अनिल मुले की अपने दोस्त से बातचीत का ये ऑडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। साथ ही इसे लेकर तरह-तरह की दलीलें भी दी जा रही हैं।

अनिल मुले कठौरा राहटगांव के रिंग रोड परिसर के आकार अपार्टमेंट में रह रहे थे। उन्होंने अपने आवास से गोल्डन लीफ मार्स कार्यालय के सामने लेआउट में एक नींबू के पेड़ से लटककर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। अनिल मुले शुरू में गाडगे नगर थाने में, दूसरी बार राजापेठ थाने में और बाद में फ्रेजरपुरा थाने में कार्यरत थे।