अमृतसर : 169 दिन बाद किसान संगठन का आंदोलन खत्म, जंडियाला स्टेशन सेवा शुरू

 

अमृतसर : ऑनलाइन टीम – किसान कानूनों के विरोध में धरने पर बैठे किसानों ने पंजाब के अमृतसर में 169 दिन बाद धरना खत्म कर दिया है। किसान गेहूं कटाई के लिए वापस अपने घरों को लौट गए हैं और रेलवे ट्रैक से उठ गए हैं। रेलवे ट्रैक से किसानों की वापसी के बाद एक बार फिर से अमृतसर से रेल सेवाएं बहार हो गई हैं। उप आयुक्त गुरदीप खेड़ा ने बताया कि किसानों ने कुछ समय के लिए जंडियाला गुरू रेलवे स्टेशन पर धरना समाप्त कर दिया है जिसके बाद यात्री रेल सेवाएं बहाल हो सकी हैं।

स्थानीय डिप्टी कमिश्नर गुरप्रीत खेरा ने कहा कि जंडियाला गुरु रेलवे स्टेशन पर धरना फिलहाल स्थगित कर दिया गया है, पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन शुरू कर दिया गया है। वहीं, ‘किसान मजदूर संघर्ष समिति’ के नेता सविंदर सिंह ने कहा कि उन्होंने सभी प्रदर्शनकारी किसान संगठनों के साथ बैठक के बाद अमृतसर-दिल्ली मार्ग पर देवीदासपुरा में रेल जाम खत्म करने का निर्णय किया। जंडियाला स्टेशन के पास देवीदासपुरा, अमृतसर रेलवे स्टेशन से करीब 25 किलोमीटर दूर है।

इस बीच कुछ किसान संघों ने केन्द्र सरकार के 3 नए कृषि कानूनों के खिलाफ 26 मार्च को अपने आंदोलन के चार महीने पूरे होने के मौके पर भारत बंद का आह्वान किया है। किसान नेता बूटा सिंह बुर्जगिल ने बुधवार को सिंघू बॉर्डर पर कहा कि किसान और ट्रेड यूनियन मिलकर 15 मार्च को पेट्रोल-डीजल के दामों में वृद्धि और रेलवे के निजीकरण के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने कहा, ‘डीजल, पेट्रोल और एलपीजी की बढ़ती कीमतों के खिलाफ जिलाधिकारियों को ज्ञापन दिए जाएंगे। निजीकरण के खिलाफ समूचे देश में रेलवे स्टेशनों पर प्रदर्शन किए जाएंगे। हम 26 मार्च को अपने आंदोलन के चार महीने पूरे होने के मौके पर पूर्ण रूप से भारत बंद करेंगे। शांतिपूर्ण बंद सुबह से शाम तक प्रभावी रहेगा।’