देश के 7 लाख किसानों को अमूल का तोहफा, अब एक लीटर दूध पर मिलेगा इतने रुपए का फायदा 

 
नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – देश की सबसे पुरानी दुग्ध उत्पाद कंपनी अमूल ने देश के किसानों को एक शानदार तोहफा दिया। रिपोर्ट की माने तो अमूल डेयरी ने दूध का खरीद मूल्य बढ़ा दिया है। इस निर्णय के बाद अब एक किलो भैस का दूध बसायुक्त (फैट) की खरीद में 10 रुपए की वृद्धि की है। जबकि गाय के दूध में प्रति किलो 4. 5 रुपए की बढ़ोतरी की गई है। इस निर्णय के कारण अमूल डेयरी से जुड़े 1,200 दूध एसोसिएशन के 7 लाख पशुपालकों को इसका लाफ मिलेगा। बढ़ी हुई मूल्य वृद्धि किसानों को 11 मई के हिसाब से मिलेगी

देश भर के 7 लाख किसान होंगे लाभान्वित
कंपनी की माने तो उसके इस निर्णय से 7 लाख पशुपालकों को इसका लाभ मिलेगा। ठंडी में अमूल डेयरी की रोजाना 30 लाख लीटर दूध का उत्पादन होता है। लेकिन अब यह घटकर 25 लाख लीटर रह गई है।

कंपनी की कारोबार बढ़कर 40 हज़ार करोड़ हो जायगा
डेयरी उत्पादों की मार्केटिंग करने वाली संस्था गुजरात को-ऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन को मौजूदा वित्त वर्ष में कारोबार बढ़कर 40 हज़ार करोड़ रुपए हो जाने की उम्मीद हैं।

गुजरात को-ऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन का वित्त वर्ष 2018-19 के दौरान कारोबार 13 प्रतिशत बढ़कर 33,150 करोड़ रुपए हो गया जो उसके पिछले वित्त वर्ष में 29,225 करोड़ रुपए था।

पिछले वित्त वर्ष में अधिक मात्रा में बिक्री होने के कारण राजस्व में वृद्धि हुई थी। लेकिन इस वर्ष मात्रा और मूल्य दोनों स्तरों पर वृद्धि की उम्मीद है।

कंपनी 2019-20 के दौरान कारोबार में 20 प्रतिशत की वृद्धि की उम्मीद जता रही है। कंपनी ने ये भी कहा है कि महाराष्ट्र जैसे कुछ राज्यों में दूध खरीद कीमतें पिछले कुछ महीने में बढ़ी है।

अमूल के सदस्य यूनियनो ने अगले 2 साल में दूध प्रसंस्करण क्षमता को 350 लाख लीटर प्रति दिन से बढाकर 380 से 400 लाख लीटर करने की योजना बना रही है।