अतिथि सूची साझा कर फंसा एक अमेरिकी होटल श्रंखला

वाशिंगटन (आईएएनएस) : समाचार ऑनलाईन – अमेरिकी बजट होटल श्रृंखला ‘मोटेल 6’ को गैर-कानूनी रूप से अतिथि सूची साझा करने के लिए 1.2 करोड़ डॉलर हर्जाना देना होगा। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, वाशिंगटन स्थित इस श्रृंखला के कई होटलों में ठहरे अतिथियों की जानकारी अमेरिका के आव्रजन और सीमा शुल्क विभाग (आईसीई) से साझा की गई थी।

वाशिंगटन के अटॉर्नी जनरल बॉब फग्र्यूसन के कार्यालय द्वारा जारी बयान के अनुसार, वर्ष 2015 और 2017 के बीच राज्य में स्थित ‘मोटेल 6’ श्रृंखला के सात होटलों में ठहरे लगभग 80 हजार अतिथियों की निजी जानकारी बिना किसी वारंट के आईसीई के साथ साझा की गई है।

रविवार को जारी सीएनएन के रिपोर्ट के अनुसार, होटल में ठहरे सभी अतिथियों की गोपनीयता को ताक पर रखते हुए सूची साझा की गई। वहीं होटल ने अपने खुलासे में बताया कि आईसीई के जांच के निशाने पर ‘लेटिन-ध्वनि उच्चारण’ वाले अतिथि थे।

अटॉर्नी जनरल की जांच के दौरान ‘मोटेल 6’ ने यह स्वीकार किया कि वाशिंगटन स्थित उसकी श्रृंखला के करीब 6 होटलों ने अतिथियों की जानकारी आईसीई को दी। फग्र्यूसन द्वारा जारी बयान के अनुसार, हमारे विश्लेषण के हिसाब से ‘मोटेल 6’ को गैर-कानूनी रूप से अतिथियों की जानकारी बिना किसी आश्वासन के साझा करने का दोषी पाया गया है।

अटॉर्नी जनरल विभाग से मिली जानकारी के अनुसार उन 80 हजार अतिथियों की जानकारी आव्रजन अधिकारियों से साझा करने के हर्जाने के तौर पर ‘मोटेल 6’ श्रृंखला को 1.2 करोड़ डॉलर देना होगा। जनवरी 2018 में भी फग्र्यूसन के कार्यालय द्वारा ‘मोटेल 6’ के अरिजोना स्थित होटलों में ठहरे अतिथियों की जानकारी आव्रजन अधिकारियों से साझा करने पर मुकदमा दायर किया गया था।