बीजेपी ने जारी की अपना ‘संकल्प पत्र’, किसानों और छोटे दुकानदारों को पेंशन का ऐलान

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – कांग्रेस के बाद आज सत्ताधारी पार्टी बीजेपी ने अपना घोषणा पत्र जारी किया है। बीजेपी ने इसे ‘संकल्प पत्र’ का नाम दिया है। इस दौरान प्रधानमंत्री मंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, वित्तीय मंत्री अरुण जेटली, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और भाजपा के कई वरिष्ठ नेता उपस्थित है।

‘संकल्प पत्र’ जारी करने के पहले अमित शाह ने इस पांच सालों में सरकार द्वारा किये गए कामों के बारे बताया। भाजपा के संकल्प पत्र में राष्ट्रीय सुरक्षा, किसान कल्याण, युवा और महिला सशक्तीकरण पर खास जोर दिया गया है। केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में पार्टी ने भाजपा ने घोषणापत्र समिति(मेनिफेस्टो कमेटी) बनाई थी। इसके तहत देशभर से तमाम सुझाव पेटियों, और रथों एवं इलेक्ट्रानिक माध्यमों से सुझाव लिए गए थे।

ये रहीं बड़ी घोषणायें –
– छोटे दुकानदारों को भी 60 वर्ष की आयु के बाद पेंशन
– देश के सभी किसानों को 6,000 रुपये सालाना देंगे
– किसानों की आमदनी दोगुना करेंगे, पेंशन सुविधा
– सौहार्दपूर्ण वातावरण में राम मंदिर निर्माण का प्रयास
– तीन तलाक के खिलाफ कानून बनाएंगे
– नागरिकता विधेयक सिटिजनशिप बिल लागू करेंगे
– लघु, सूक्ष्म उद्योगों के लिए सिंगल विंडो सिस्टम बनाएंगे
– पांच साल तक बिना ब्याज एक लाख का कृषि ऋण
– राष्ट्रीय व्यापार आयोग का गठन करेंगे
– 2022 तक सभी रेल ट्रैक का विद्युतीकरण
– रेलवे की सारी छोटी लाइन को बड़ी लाइन में बदलेंगे
– 75 मेडिकल कॉलेज और विश्वविद्यालय खोले जाएंगे
– 1400 लोगों पर एक डॉक्टर का अनुपात सुनिश्चित करेंगे
– आदिवासी स्वतंत्रता सेनानियों के लिए संग्रहालय बनाएंगे
– संकल्प पत्र को 12 श्रेणी में बांटा गया है
– 2022 तक 75 संकल्प पूरा करने का वादा
– सारी कृषि सिंचाई परियोजनाएं पूरी करेंगे
– हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा नीति केवल हमारे राष्ट्रीय सुरक्षा विषयों द्वारा निर्देशित होगी
– आतंकवाद और उग्रवाद के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस की नीति को पूरी दृढ़ता से जारी रखेंगे
– सुरक्षा बलों को आतंकवादियों का सामना करने के लिए फ्री हैंड नीति जारी रहेगी
– इंजीनियरिंग और लॉ कॉलेज समेत सभी उच्च शिक्षण संस्थानों में सीटें बढ़ाएंगे
– एक देश-एक चुनाव पर आम राय बनाएंगे
– 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करेंगे