पूर्व उपमुख्यमंत्री अजीत पवार की मंत्री शिवतारे को खुली चेतावनी

पुणे : समाचार ऑनलाईन – बारामती लोकसभा चुनाव क्षेत्र में राष्ट्रवादी कांग्रेस की मौजूदा सांसद सुप्रिया सुले और भाजपा की कांचन कुल के बीच कड़ा मुकाबला देखा जा रहा है। भाजपा ने हर हाल में इस सीट को राष्ट्रवादी से छीनना चाहती है। वहीं राष्ट्रवादी अपनी साख बचाने में जुटी है। इन दोनों पार्टियों के बीच जारी घमासान में जलसंपदा राज्यमंत्री विजय शिवतारे ने राष्ट्रवादी के खिलाफ जोरदार मोर्चा खोल रखा है। बारामती लोकसभा चुनाव क्षेत्र में प्रचार की आखिरी सभा में पूर्व उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने शिवतारे को अपनी स्टाइल में खुली चुनौती दी कि, इस बार तुम कैसे विधायक चुने जाते हो मैं भी देखता हूं। अगर मैंने ठान ली किसी को विधायक न होने देने की तो वह कभी विधायक नहीं बन पाता है।
उन्होंने एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि, विजय शिवतारे इन दिनों तोते की भांति बड़बड़ कर रहे हैं। इस बार मैं भी देखता हूँ कि वे विधायक कैसे बनते हैं। शिक्षा मंत्री विनोद तावड़े, जिन्होंने लगातार सुप्रिया सुले और शरद पवार को निशाना बनाया है, पर निशाना साधते हुए पवार ने कहा कि, तुम्हारी डिग्री क्या और तुम बोलते क्या हो? जरा विचार करो। उनके नाम में ही विनोद (मराठी में विनोद का अर्थ व्यंग्य) है। शिक्षा मंत्री हो जरा वहां भी ध्यान दो। अजीत पवार ने राष्ट्रवादी हाइकमान शरद पवार पर निशाना साधने वाले विरोधियों को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि, विरोधी पवार साहब पर टिप्पणी करते हैं कि उन्होंने क्या किया? जिस रास्ते से वे बारामती आये वे रास्ते भी राष्ट्रवादी कांग्रेस और बारामतीकरों ने बनाए हैं। पवार मतलब बारामती, बारामती मतलब पवार, पूरी दुनिया में बारामती की यही पहचान है।