राफेल पर मोदी को बचाने का अन्नाद्रमुक का प्रयास दुखद : राहुल

नई दिल्ली (आईएएनएस) : समाचार ऑनलाईन – लोकसभा में राफेल मुद्दे पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को अन्नाद्रमुक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘बचाने’ का आरोप लगाया। कावेरी जल विवाद को लेकर अन्नाद्रमुक सदस्यों द्वारा नारेबाजी और शोरगुल के बीच लोकसभा में राफेल लड़ाकू सौदे पर तीखी बहस शुरू हुई।

राफेल सौदे को लेकर मोदी पर हमला बोलते हुए गांधी ने प्रदर्शनकारी तमिलनाडु के सांसदों के संदर्भ में कहा, “यह एक दुखद घटना है कि अन्नाद्रमुक के हमारे दोस्त प्रधानमंत्री मोदी को बचाने का प्रयास कर रहे हैं।” फ्रांस निर्मित विमानों की कीमत गोपनीय रखने पर रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण के दावे पर भी उन्होंने निशाना साधा।

गांधी ने कहा, “रक्षामंत्री अन्नाद्रमुक के पीछे छिपी हुई हैं। उन्होंने सार्वजनिक तौर पर कहा था कि कीमत गोपनीयता के दायरे में है। लेकिन उनकी बात फ्रांस के राष्ट्रपति की बात से विरोधाभासी है, क्योंकि राष्ट्रपति ने कहा था कि कीमत गोपनीयता के दायरे में नहीं है।” अन्नाद्रमुक सदस्यों ने दिन में संसद के दोनों सदनों में कार्यवाही बाधित की।