स्पॉन्सर तलाशने की हुई थी घोषणा अब मनपा खुद उड़ाएगी करोड़ों

पिंपरी। सँवाददाता : बचत की नीति अपनाने वाले सत्तादल भाजपा द्वारा महापौर ट्रॉफी खेल प्रतियोगिताओं के लिए पिंपरी चिंचवड मनपा का खर्च न करने स्पॉन्सर तलाशने की घोषणा की थी। मगर परोक्ष में अब मनपा खुद करोडों का खर्च करने जा रही है। मनपा के खेल विभाग द्वारा आयोजित की जानेवाली महापौर ट्रॉफी टीन ट्‌वेन्टी प्रतियोगिता के लिए एक करोड़ रुपए से ज्यादा खर्च करने का फैसला किया है। स्थायी समिति की सभा में इसका प्रस्ताव भी पारित किया गया।
मनपा के खेल विभाग की ओर से 12 जनवरी को शहर स्तर पर 17 स्कूली खेल की महापौर ट्रॉफी टीन 20 खेल प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। इसमें मैदानी खेल, फुटबॉल, कबड्डी, खो-खो, शतरंज, बैडमिंटन, व्हॉलीबॉल, स्विमिंग, स्केटिंग, हॉकी, कुश्ती, थ्रोबॉल, योगा, क्रिकेट, बास्केटबॉल, हॅन्डबॉल और कराटे आदि खेलों का समावेश है। इन प्रतियोगिताओं के लिए खिलाड़ी विद्यार्थियों को पीटी यूनिफॉर्म और जूते मुहैया कराए जाएंगे। बालेवाड़ी में होनेवाली इस प्रतियोगिता का पीटी यूनिफॉर्म व जूते खरीदने के लिए  63 लाख 34 हजार रुपये और ट्रॉफी खरीदने के 40 लाख रुपये का खर्च मंजूर किया गया। हालांकि इससे पहले महापौर टॉफी प्रतियोगिता के लिए स्पॉन्सर तलाशने की घोषणा की गई थी, परोक्ष में यह खर्च खुद मनपा की तिजोरी से किये जा रहे हैं।