भारतीयों को लाने के लिए वुहान जाएगा एयर इंडिया का एक और विमान

नई दिल्ली, 1 फरवरी (आईएएनएस)| वुहान से 324 भारतीयों को वापस ला चुकी एयर इंडिया ने कहा है कि वुहान के लिए दिल्ली से दूसरी उड़ान शनिवार अपरान्ह 12.50 बजे रवाना होगी।

इस उड़ान के साथ एक नई क्रू टीम और डॉक्टरों की वही टीम वहां जाएगी जो पहले गए विमान के साथ गई थी। राष्ट्रीय उड़ान सेवा ने कहा, “दिल्ली से वुहान के लिए अन्य उड़ान आज अपरान्ह 12.50 बजे क्रू के नए सेट और डॉक्टरों की उसी टीम के साथ जाएगी। बचाव दल का नेतृत्व फिर से एयर इंडिया के डायरेक्टर ऑपरेशन कैप्टन अमिताभ सिंह कर रहे हैं।”

चीन के वुहान शहर से भारतीयों को वापस लाने गई एयर इंडिया की विशेष उड़ान शनिवार सुबह 7.26 बजे दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पहुंची।

इस विमान ने दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (टी3) से शुक्रवार को चीनी शहर के लिए उड़ान भरी थी।