मोदी सरकार का एक और निर्णय हो सकता है “मास्टरस्ट्रोक”

– 26 जनवरी को कर सकते है एलान

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – हिंदी हार्टलैंड (तीन राज्यों में ) में हार का मुँह देखने के बाद मोदी सरकार और भी सक्रिय हो गयी है। लोकसभा चुनाव के पहले बचे कुछ महीनों में मोदी सरकार जनता को लुभाने के कोशिश में लगी है। सवर्ण आरक्षण के बाद अब सरकार महाराष्ट्र के 19वीं सदी के समाज सुधारक महात्मा ज्योतिबा फुले और उनकी पत्नी सावित्रीबाई को देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न देने की घोषणा कर सकती है। कयास लगाए जा रहे है कि इसकी घोषणा 26 जनवरी को मोदी सरकार कर सकती है। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश के दलित नेता काशीराम के नाम पर भी सरकार भारतरत्न पुरस्कार की घोषणा कर सकती है।

लोकसभा चुनाव को देखकर मोदी सरकार बचे कुछ महीनों में अपना कदम फूक-फूक कर रख रहे है। मोदी ने इससे पहले लोकसभा चुनाव के प्रचार के लिए अपने विदेश यात्रा को न कह दिया फिर जीएसटी स्टेब के दरों में कमी, 10 प्रतिशत सवर्ण आरक्षण, आम बजट का पहले लाना ये सारी चीज़ें लोकसभा चुनाव का संदेश पर जाता है। सुभाषचंद्र बोस, सरदार वल्लभभाई पेटेल, डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर इनके स्मारक के लिए बहुत सारे निर्णय सरकान ने तुरंत लिए।

इन सब के बावजूद सरकार के पास कई चैलेंज रहेंगे। हालांकि विपक्ष का हमेशा से मानना है कि मोदी सरकार रोजगार, कालाधन लाने में, नोटबंदी, आर्थिक आय आदि ऐसे कई मुद्दों में फ़ैल हुई है। इन सब के साथ-साथ सरकार को राम मंदिर मुद्दों पर विपक्ष सहित शिवसेना भी घेरी हुई है। भाजपा के लिए 2019 का लोकसभा चुनाव 2014 जितना आसान नहीं होगा।