एक और स्वदेशी मैसेजिंग ऐप ‘नमस्ते चैट’ हुआ लांच

पुणे। समाचार ऑनलाइन
वॉट्सऐप इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप के बढ़ते चलन को ध्यान में रख पतंजलि के किंभो ऐप के बाद एक और स्वदेशी चैटिंग ऐप नमस्ते चैट लॉन्च किया गया है। इस ऐप को देश के 72वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लॉन्च किया गया है जिसे भारत में डेवलप किया गया है और भारतीय डेवसपर्स ने ही बनाया है। इस स्वदेशी इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप को मेक इन इंडिया कार्यक्रम के तहत डिजाइन किया गया है। इसमें कई कमाल के फीचर में एक ऐसी सुविधा है जिसको सिलेक्ट करते ही आपके द्वारा भेजा गया मैसेज रिसीवर के पढ़ने के बाद अपने आप गायब हो जाएगा।
हैदराबाद की स्टार्ट-अप कम्पनी नमस्ते ऑनलाइन प्राइवेट लिमिटेड के इस ऐप में सबसे कमाल का फीचर है उसका ‘वेपर मैसेजिंग सर्विस’। इसके जरिए अगर आप इस मैसेजिंग प्लेटफॉर्म पर ‘वेपर मैसेज’ सेंड या रिसीव करेंगे तो कुछ क्षण बाद वे स्वतः मिट जाएंगे। हालांकि यूजर्स मैसेज सेंड करने के लिए परम्परागत विधि भी चुन सकते हैं, जिसमें सेंड किए हुए मैसेज स्क्रीन पर हमेशा बने रहेंगे। इस ऐप की एक विशेषता और भी है कि मैसेजिंग ग्रुप में लाइक व डिसलाइक विकल्प भी उपलब्ध है, जिसके जरिए यूजर्स अपनी भावनाएं व्यक्त कर सकते हैं।
[amazon_link asins=’B01DDP7D6W,B077PWBC7J’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’cbc785fe-a1ea-11e8-ba8d-ff42a67c61c3′]
क्या है खासियत
इस ऐप में कोई भी यूजर पांच हजार मेंबर्स का ग्रुप बना सकता है। इस ऐप में प्राइवेसी को मेंटेन रखने के लिए आप यदि स्क्रीन पर अपना फोन नंबर नहीं प्रदर्शित करना चाहते तो नमस्ते आईडी बना सकते हैं। इसके बाद सिर्फ आपकी नमस्ते आईडी प्रदर्शित की जाएगी। इस ऐप में आप उन लोगों की भी तलाश कर सकते हैं और उनसे चैट कर सकते हैं जिनके नंबर आपके कॉन्टैक्ट लिस्ट में नहीं है। अगर आप चैटिंग कर रहे हैं और आपको सामने वाला सही तरीके से रिप्लाई नहीं कर रहा है तो आप दोस्त के मैसेज का इंतज़ार करने की बजाय ऐप में समाचार पढ़ सकते हैं।इसके अलावा आप नए गानों, फिल्मो के वीडियो भी देख सकते हैं और ऑडियो भी सुन सकते हैं। इस ऐप के ‘टाइमपास’ सेक्शन में जाकर आप ट्रेंडिंग वीडियो, मीम, और चुटकुलों का भी मज़ा ले सकते हैं। वहीं अगर आपको किसी को बताना चाहते हैं कि आप कहां हैं तो अपनी लोकेशन भी साझा कर सकते हैं